बलिया : सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का सदस्यता अभियान उनके अजीबोगरीब बयान के कारण लोकप्रिय हो रहा है. दरअसल, ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो वायरल हो रहा है (Omprakash Rajbhar viral video ), इस वीडियो में वह लोगों से 10 रुपये की रसीद लेकर पार्टी का सदस्य बनने की अपील कर रहे हैं. साथ ही वह गारंटी दे रहे हैं कि 10 रुपये की रसीद कटाने पर वह सदस्य को तीन साल तक मुसीबत से बचाएंगे (10 rupees security guarantee for 3 years). साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं को 100 रुपये की राशि डोनेट करने की अपील कर रहे हैं.
ईटीवी भारत की तफ्तीश के अनुसार, यह 2 मिनट 49 सेकेंड का यह वायरल वीडियो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रसड़ा स्थित कार्यालय का है, जहां कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस दौरान सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वहां मौजूद लोगों को पार्टी की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया था. अपने भाषण में उन्होंने सदस्य बनने वालों को दस रुपये की रसीद कटाने पर तीन साल तक समस्याओं को दूर करने की गारंटी दी. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि सदस्य बनने के बाद थाना, ब्लॉक और जिला स्तर पर कोई समस्या आएगी और कुछ सुख-दुःख होगा तो वह बिना पैसा लिए उनके दरवाजे आएंगे और पूरी मदद करेंगे.
पार्टी का नेता , जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश के नेता, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष भी उनके समस्या दूर करेंगे. वायरल वीडियो में सुभासपा अध्यक्ष मजाकिया अंदाज में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 100 रुपये की रसीद लें. उसमें से 50 रुपये का पेट्रोल अपनी गाड़ी में डालें और 50 रुपया कार्यालय में जमा करें क्योंकि कार्यालय में लगे टेलीफोन का बिल भी जमा करना होता है है और उसी पैसे से हमलोग गाड़ी पर भी चलते हैं.
वहीं, बस्ती में ओपी राजभर ने कहा कि हम जातिगत जनगणना चाहते हैं. हम एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा चाहते हैं. हम प्रदेश में शराब बंदी, घरेलू बिजली फ्री करने के लिए आपका सहयोग चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको हमारी मांगें सहीं लगती हैं तो हमसे जुड़िए. कहा कि गठबंधन तो होगा. चुनाव अभी दूर हैं, जब नजदीक आएगा तो उस पर फैसला होगा. अभी हम लोग महिला अधिकार रैली निकाल रहे हैं. यात्रा के माध्यम से अपनी पार्टी को जनता से जोड़ने की कवायद कर रहे हैं.
पढ़ें : बलिया में गरीबों को मिलने वाले LPG सिलेंडर से बनाई जा रही सड़क