बलिया : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को जिले के हल्दी इलाके में जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में आयोजित की गई थी. केन्द्रीय मंत्री ने लोगों से वादा किया कि जो काम 50 साल में नहीं हुआ, उसे वह 5 साल में पूरा करेंगे.
क्या-क्या बोले नितिन गडकरी
- वीरेंद्र सिंह मस्त की गारंटी ली और साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा पर चुटकी भी ली.
- 1984 में राजीव गांधी नहीं करा सके थे गंगा की सफाई, जबकि मोदीजी के कार्यों की कुंभ के दौरान खूब प्रशंसा की गई.
- देश के इतिहास में पहली बार गंगा इतनी साफ-सुथरी रही तभी प्रियंका गांधी बार-बार गंगा का पानी पी रही थीं. हमने इलाहाबाद से वाराणसी तक जलमार्ग बनाया तभी प्रियंका नाव पर बैठ कर जा रही हैं.
- उन्होंने बलिया के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त को जिताने के लिए लोगों से अपील की.