बलिया: निर्भया केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. सभी आरोपियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. इस फैसले से निर्भया के परिवार के लोग काफी खुश हैं और उन्होंने इस दिन को शुभ दिन बताया है.
बता दें कि दिसंबर 2012 को दिल्ली में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके बाद से पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश था. निर्भया के परिजनों का कहना है कि आज का दिन उनके लिए बहुत खास है. कोर्ट ने चारों आरोपियों के खिलाफ सजा की तारीख मुकर्रर कर दी. इस फैसले को लेकर न केवल गांव के लोग बल्कि आस-पास के गांव के लोग भी काफी खुश हैं.
इसे भी पढ़ें- बहराइच: ISIS के दो आतंकवादियों के नेपाल भागने की खुफिया रिपोर्ट, सुरक्षा बल अलर्ट
उन्होंने कहा कि यह फैसला देश की मीडिया और प्रबुद्धजनों की कड़ी मेहनत के कारण आया है. न्यायपालिका ने अपना कार्य किया है. फैसला भले ही देर से आया लेकिन चारों दोषियों को फांसी दी गई, यह सबसे खुशी की बात है.