बलिया: जिले के रसड़ा में कटहुरा को जोड़ने वाली बनी सड़क एक महीने में अंदर ही उखड़ गई है. ग्रामीणों ने बताया कि रसड़ा वार्ड नंबर 17 से लेकर कटहुरा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क एक महीना के आसपास लोक निर्माण के द्वारा बनवाया गया था. वहीं एक महीने में सड़क पर पूरी तरीके से टूट गई है. इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नही है.
स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब हम लोगों ने यह कहा कि यह सड़क 10 दिन की भी मेहमान नहीं है, तो ठेकेदार ने बताया कि हमें जिस प्रकार से मटेरियल वहां से मिला हुआ है. वैसे ही हम बना रहे हैं.
ग्रामीण उषा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोगों के द्वारा लगातार निवेदन किया गया. इस सड़क का निर्माण सही से नहीं कराया गया. गांव निवासी विजय ने बताया कि सड़क टूट गई है, लेकिन विभाग के संबंधित कर्मचारी शिकायत के बाद भी इस सड़क को देखने नहीं आए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण इस तरह से घटिया निर्माण कराया जाता है.