बलिया: रविवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे ने नगरा के थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे और उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया. बता दें कि शनिवार सुबह सरयाबडौरा निवासी एक व्यक्ति टहलने गया था, जिसकी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेंद्र पांडे एवं उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है.
दरअसल, शनिवार सुबह नगरा थाना क्षेत्र के गड़वार मार्ग पर सरयाबडौरा निवासी हीरामन यादव टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की खबर फैलते ही घटनास्थल पर हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मृतक थाने पर दो बार अपनी हत्या की आशंका का प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था, लेकिन नगरा पुलिस के द्वारा इसे संज्ञान में नहीं लिया गया. यदि नगरा पुलिस ने समय से प्रार्थना पत्र पर विचार किया होता तो आज यह वारदात नहीं हुई होती.
ग्रामीणों के आरोप पर घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे ने कार्रवाई करते हुए रविवार को प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेंद्र पांडे एवं उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया.