बलिया: प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के मुख्य आरोपी अश्वनी सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त अश्विन सिंह के पैर में गोली लगी है. घटना स्थल से 9 एमएम का पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है. घायल आरोपी का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
बलिया फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में बीते 6 अप्रैल को एक प्रापर्टी डीलर उमेश यादव की अज्ञात हमलावरों ने गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी थी. इसपर मृतक प्रॉपर्टी डीलर के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. एसपी बलिया राजकरण नैयर ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया. इस मामले में पुलिस को आज सफलता मिली है. मुख्य आरोपी और उसके साथी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते मुख्य आरोपी अश्वनी सिंह के पैर में गोली लग गई तथा वहीं, उसका साथी आरोपी फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग ने नहीं दी नौकरी तो भाई ने दी जान, बहन ने दी मुखाग्नि
इस हत्याकांड में पुलिस 5 अन्य आरोपी जो हत्याकांड के साजिश रचने वाले हैं. उनको भी आज गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया. बलिया पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की कई दिनों से साजिश रची जा रही थी. इसे लेकर कुछ अन्य साथी रेकी भी कर रहे थे. इसके बाद फोन से मुख्य आरोपी को बुलाकर इस घटना को सभी साथियों ने मिलकर अंजाम दिया. बलिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी अश्विन सिंह पर 25000 का इनाम घोषित था. वह जनपद के दर्जनों थानों पर संगीन धाराओं में मुकदमा में भी वांछित था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप