ETV Bharat / state

बलिया पत्रकार हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार - बलिया जिले में पत्रकार की हत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पत्रकार की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हीरा सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

ballia journalist murder case
बलिया पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: टीवी पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हीरा सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकार अब पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी आ चुके हैं. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

बताया जा रहा है कि प्रशांत सिंह उर्फ हीरा सिंह इकौनी मोड़ के पास जनपद से बाहर जाने की फिराक में था. जब इसकी सूचना एसओजी और फेफना थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने घेराबंदी कर हीरा सिंह को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने रतन सिंह को गोली मारने की बात कबूली है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को फेफना गांव में टीवी पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी क्रम में मुख्य अभियुक्त प्रशांत सिंह को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था.

बता दें कि पुलिस की चार टीमें पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड के खुलासा करने में जुटी हुई हैं. एसओजी सहित चार टीमें बलिया और आसपास के जनपदों में लगातार दबिश दे रही है. यूपी ही नहीं, बिहार के जनपदों में भी पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों की तलाश की जा रही है. हीरा सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसओजी अब हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर की तलाश करने में जुट गई है.

बलिया पुलिस इस चर्चित हत्याकांड को लेकर काफी सचेत है. पुलिस किसी भी कीमत पर एक भी आरोपियों को न्यायालय का फायदा उठाकर जमानत नहीं देना चाहती. इसीलिए इस मुकदमे में बिंदुवार तरीके से आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. घटना में शामिल फेफना के प्रधान सुशील सिंह के लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए भी पुलिस प्रयासरत है. पुलिस प्रशासन ने सुशील सिंह के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंपी है.

सम्बन्धित खबर: बलिया: टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

बलिया: टीवी पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हीरा सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकार अब पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी आ चुके हैं. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

बताया जा रहा है कि प्रशांत सिंह उर्फ हीरा सिंह इकौनी मोड़ के पास जनपद से बाहर जाने की फिराक में था. जब इसकी सूचना एसओजी और फेफना थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने घेराबंदी कर हीरा सिंह को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने रतन सिंह को गोली मारने की बात कबूली है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को फेफना गांव में टीवी पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी क्रम में मुख्य अभियुक्त प्रशांत सिंह को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था.

बता दें कि पुलिस की चार टीमें पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड के खुलासा करने में जुटी हुई हैं. एसओजी सहित चार टीमें बलिया और आसपास के जनपदों में लगातार दबिश दे रही है. यूपी ही नहीं, बिहार के जनपदों में भी पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों की तलाश की जा रही है. हीरा सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसओजी अब हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर की तलाश करने में जुट गई है.

बलिया पुलिस इस चर्चित हत्याकांड को लेकर काफी सचेत है. पुलिस किसी भी कीमत पर एक भी आरोपियों को न्यायालय का फायदा उठाकर जमानत नहीं देना चाहती. इसीलिए इस मुकदमे में बिंदुवार तरीके से आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. घटना में शामिल फेफना के प्रधान सुशील सिंह के लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए भी पुलिस प्रयासरत है. पुलिस प्रशासन ने सुशील सिंह के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंपी है.

सम्बन्धित खबर: बलिया: टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.