बलिया: तीन जून को असम के जोराहट एयर बेस से उड़ान भर अरुणाचल प्रदेश जा रहे एएन-32 विमान के क्रैश होने से उसमें सवार सभी 13 लोगों शहीद हो गए. इसमें बलिया के लाल सूरत कुमार सिंह भी शामिल थे. शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. वायुसेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
- गोरखपुर से वायु सेना के जवान शहीद एसके सिंह के पार्थिव शरीर के साथ उनके पैतृक गांव शोभा छपरा पहुंचे.
- शहीद के पार्थिव शरीर को देख ग्रामीणों ने 'वंदे मातरम' और 'सूरत सिंह अमर रहे' के नारे लगाए.
- शहीद के अंतिम दर्शन के लिए शोभा छपरा गांव के ग्रामीण ही नहीं, बल्कि पूरे बैरिया कस्बे से लोग उमड़ पड़े.
- बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह के साथ क्षेत्र की जनता ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
- शहीद सूरज कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को बिहार प्रांत के आरा जिले के मौली घाट पर ले जाया गया.
- मौली घाट पर शहीद के छोटे भाई प्रिंस ने उन्हें मुखाग्नि दी.
- शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान अपर जिला अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए.
- बिहार प्रांत के आरा जिले के सिटी मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस भी शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे.
जब शहीद की पत्नी ने पति को दी सलामी
- शहीद एसके सिंह के पार्थिव शरीर को देख हर कोई गमगीन था.
- जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
- हर कोई एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहा था, लेकिन शहीद सूरत सिंह की पत्नी ने पति की शहादत पर उन्हें अंतिम सलामी दी.
- इस दौरान उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.