बलिया: यूपी सरकार की पहल के बाद पंजाब, हरियाणा के साथ दूसरे राज्य से मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बलिया में बागपत से 14 मजदूरों को लेकर यूपी रोडवेज की बस पहुंची. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इन सभी के नाम पते नोट किए साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की गई. सभी मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.
उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि बलिया में करीब 10 हजार मजदूरों के आने की संभावना है, जिनके रहने के लिए 103 स्कूलों को चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर यह मजदूर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रहेंगे. सोमवार को 14 मजदूरों को लेकर पहली बस पहुंची है. सभी मजदूरों के नाम पते नोट किए किए गए हैं. अंबाला से बलिया पहुंचे मजदूर परमात्मा ने बताया कि उनका परिवार स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा था. कोरोना वायरस के कारण कामकाज ठप हो गया. फैक्ट्रियां बंद हो गई, जिसके बाद उन लोगों की परेशानी बढ़ती गई.
मजदूर ने बताया कि अंबाला में कंपनी कोई पैसे नहीं दे रही थी इसलिए वह लोग गाड़ी बुक कर अपने घर बलिया के लिए निकले, लेकिन बागपत में उन्हें रोक लिया गया. इसके बाद आज यह लोग बलिया पहुंचे हैं. यूपी सरकार ने इन लोगों को अपने घर पहुंचाने का काम किया है.