ETV Bharat / state

बलिया के महिला जिला अस्पताल पहुंचा कोरोना, लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव

यूपी के बलिया जिला महिला अस्पताल में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

लैब टेक्नीशियन हुआ कोरोना पॉजिटिव.
लैब टेक्नीशियन हुआ कोरोना पॉजिटिव.
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ग्रामीण इलाकों के बाद अब जिला महिला अस्पताल में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. महिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ओपीडी सेवा को बंद कर दी गई है. पूरे अस्पताल को सैनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है.

जिले में रविवार को एक साथ कोरोना के 20 पॉजिटिव मामले सामने आने से जिले में मरीजों की संख्या 90 पहुंच गई है. इसमें महिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. अस्पताल का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल की ओपीडी सेवा बन्द कर दी गई है. अस्पताल प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर सभी कर्मचारियों, स्टाफ नर्सों और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

सीएमओ ने दी जानकारी
महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक माधुरी सिंह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लैब को बंद कर दिया गया है. टेक्नीशियन द्वारा स्टोर रूम और अन्य जगह जाने की बात प्रकाश में आई है, वहां के 30 लोगों की सैंपलिंग करवाई जा रही है.

ओपीडी सेवा बंद
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक माधुरी सिंह ने बताया कि ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है. पूरे अस्पताल को धुलवाकर सैनिटाइज कराया जा रहा है. हर 6 घंटे पर पूरे अस्पताल परिसर को केमिकल द्वारा सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

सभी लैब टेक्नीशियन के लिए जा रहे सैंपल
महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन का रेंडम टेस्ट पॉजिटिव निकला है. उसके अलावा 9 और टेक्नीशियन महिला अस्पताल में हैं. 7 चिकित्सक सहित 140 लोगों का स्टाफ महिला अस्पताल में कार्य करता है. इनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर स्टाफ नर्स और चिकित्सक भी शामिल हैं. सीएमएस के अनुसार जिस स्टाफ का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है वह कोविड-19 का टेस्ट भी करता था. ऐसे में सावधानी के तौर पर सभी 10 लैब टेक्नीशियन के सैंपल लिए जा रहे हैं.

बलिया: जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ग्रामीण इलाकों के बाद अब जिला महिला अस्पताल में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. महिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ओपीडी सेवा को बंद कर दी गई है. पूरे अस्पताल को सैनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है.

जिले में रविवार को एक साथ कोरोना के 20 पॉजिटिव मामले सामने आने से जिले में मरीजों की संख्या 90 पहुंच गई है. इसमें महिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. अस्पताल का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल की ओपीडी सेवा बन्द कर दी गई है. अस्पताल प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर सभी कर्मचारियों, स्टाफ नर्सों और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

सीएमओ ने दी जानकारी
महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक माधुरी सिंह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लैब को बंद कर दिया गया है. टेक्नीशियन द्वारा स्टोर रूम और अन्य जगह जाने की बात प्रकाश में आई है, वहां के 30 लोगों की सैंपलिंग करवाई जा रही है.

ओपीडी सेवा बंद
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक माधुरी सिंह ने बताया कि ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है. पूरे अस्पताल को धुलवाकर सैनिटाइज कराया जा रहा है. हर 6 घंटे पर पूरे अस्पताल परिसर को केमिकल द्वारा सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

सभी लैब टेक्नीशियन के लिए जा रहे सैंपल
महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन का रेंडम टेस्ट पॉजिटिव निकला है. उसके अलावा 9 और टेक्नीशियन महिला अस्पताल में हैं. 7 चिकित्सक सहित 140 लोगों का स्टाफ महिला अस्पताल में कार्य करता है. इनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर स्टाफ नर्स और चिकित्सक भी शामिल हैं. सीएमएस के अनुसार जिस स्टाफ का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है वह कोविड-19 का टेस्ट भी करता था. ऐसे में सावधानी के तौर पर सभी 10 लैब टेक्नीशियन के सैंपल लिए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.