बलिया: जनपद में राशन वितरण में घोटाला सामने आया है. यहां बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत विकासखंड नगरा के ताड़ी बाड़ा में प्रति यूनिट के हिसाब से राशन कम दिया जा रहा था. इस मामले की सूचना उपभोक्ता उषा देवी ने डायल 112 पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने इस मामले में कोटेदार से पूछताछ की. पूछताछ में उसने प्रति यूनिट के हिसाब से कम राशन देने की बात को स्वीकार किया.
जहां सरकार के द्वारा लॉकडाउन के समय किसी को भूखे न रहने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं कोटेदार द्वारा सरकार के आदेशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला सप्लाई अधिकारी केजी पांडे ने बताया शिकायत मिली है ऐसे लोगों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.