ETV Bharat / state

बलिया में 25 किसानों को वितरित की गई आईपीएम किट

बलिया जिले के सियर विकासखंड में 'आत्मा योजना' के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय फार्म स्कूल किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया. इस दौरान 25 किसानों को आईपीएम किट वितरित की गई.

आईपीएम किट का वितरण
आईपीएम किट का वितरण
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:21 PM IST

बलियाः विकासखंड सियर अंतर्गत ग्राम सभा मोलनापुर में शनिवार को 'आत्मा योजना' के अंतर्गत 25 किसानों को आईपीएम किट वितरित किया गया. इस किट के माध्यम से किसान अपनी फसलों को कीड़े-मकोड़ों से बचा सकेंगे.

आईपीएम किट का प्रयोग करते किसान.
आईपीएम किट का प्रयोग करते किसान.

25 किसानों को किट
विकासखंड सियर के ग्राम पंचायत मोलनापुर में 'आत्मा योजना' के अन्तर्गत दो दिवसीय फार्म स्कूल किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. समापन के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. सचिता नंद सिंह ने 25 किसानों को आईपीएम किट दिया. इस दौरान किसानों को किट के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सभी किसानों को जैविक खाद के प्रयोग के बारे में बताया गया.

इस समय करें गेहूं की बुवाई
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सचिता नंन्द सिंह ने बताया कि गेहूं की बुआई 5 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच में करनी चाहिए. किसानों को खेत में पराली जलाने के नुकसान के बारे में भी बताया गया. इलाके में हरदा रोग से बचाव के लिए दामिनी धान के बदले सम्पुरणा धान लगाने की सलाह दी गई. बताया गया कि मोटा मंसूरी धान बोने की किसान कोशिश करें जिससे पैदावार अच्छी होगी और क्रय केन्द्र पर भी आसानी से अच्छे मूल्य पर बिक्री हो जायेगी.

किसान लें विभाग से सलाह
इस मौके पर ADOAG सत्य प्रकाश सिंह ने भी बताया कि किसान भाई फसल सम्बंधित जानकारियां हमारे कृषि विभाग के अधिकारियों से अवश्य लें. किसान हमेशा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की कोशिश करें. जब भी फसल सुरक्षा की कोई समस्या हो तो अवश्य जानकारी दें और उसके सही उपचार जानें.

बलियाः विकासखंड सियर अंतर्गत ग्राम सभा मोलनापुर में शनिवार को 'आत्मा योजना' के अंतर्गत 25 किसानों को आईपीएम किट वितरित किया गया. इस किट के माध्यम से किसान अपनी फसलों को कीड़े-मकोड़ों से बचा सकेंगे.

आईपीएम किट का प्रयोग करते किसान.
आईपीएम किट का प्रयोग करते किसान.

25 किसानों को किट
विकासखंड सियर के ग्राम पंचायत मोलनापुर में 'आत्मा योजना' के अन्तर्गत दो दिवसीय फार्म स्कूल किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. समापन के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. सचिता नंद सिंह ने 25 किसानों को आईपीएम किट दिया. इस दौरान किसानों को किट के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सभी किसानों को जैविक खाद के प्रयोग के बारे में बताया गया.

इस समय करें गेहूं की बुवाई
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सचिता नंन्द सिंह ने बताया कि गेहूं की बुआई 5 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच में करनी चाहिए. किसानों को खेत में पराली जलाने के नुकसान के बारे में भी बताया गया. इलाके में हरदा रोग से बचाव के लिए दामिनी धान के बदले सम्पुरणा धान लगाने की सलाह दी गई. बताया गया कि मोटा मंसूरी धान बोने की किसान कोशिश करें जिससे पैदावार अच्छी होगी और क्रय केन्द्र पर भी आसानी से अच्छे मूल्य पर बिक्री हो जायेगी.

किसान लें विभाग से सलाह
इस मौके पर ADOAG सत्य प्रकाश सिंह ने भी बताया कि किसान भाई फसल सम्बंधित जानकारियां हमारे कृषि विभाग के अधिकारियों से अवश्य लें. किसान हमेशा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की कोशिश करें. जब भी फसल सुरक्षा की कोई समस्या हो तो अवश्य जानकारी दें और उसके सही उपचार जानें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.