बलिया: जिले के रसड़ा नगर में स्थित उप निबंधक कार्यालय में सोमवार को महानिरीक्षक स्टांप प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव औचक निरीक्षण करने पहुंचे. महानिरीक्षक के आने से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. कार्यालय के मुख्य गेट से घुसते ही जमीन पर बैठ कर कार्य कर रहे दस्तावेज लेखकों व भारी संख्या में उपस्थित क्रेताओं की भारी दुर्व्यवस्था को देख वह भड़क उठे. उन्होंने पुराने जर्जर व खास्ताहाल कार्यालय में पहुंचकर सब रजिस्ट्रार आजाद सिंह से जर्जर भवन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. जर्जर भवन के स्थानांतरण के संबंध में विचार-विमर्श किया.
रजिस्ट्री ऑफिस का किया निरीक्षण
रजिस्ट्री ऑफिस के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्री, सेल डीड, स्टांप ड्यूटी फी, पावर ऑफ अटॉर्नी आदि दस्तावेजों की जांच की. कार्यालय में पदस्थापित लिपिकों के सर्विस बुक और ऑफिस के अन्य रिकॉर्ड की भी जांच की और आवश्यक निर्देश दिए. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यालय में नियमानुसार सारी प्रक्रिया क्रियान्वित हो, इसे लेकर निरीक्षण किया गया है. इस मौके पर रसड़ा उप जिलाधिकारी प्रभु दयाल, एआईजी रईस अहमद भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-फरार चल रहा गैंगस्टर का अभियुक्त गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण विभाग है. इस विभाग द्वारा प्रमुखतः अचल सम्पत्ति के लेखपत्रों के रजिस्ट्रीकरण का कार्य किया जाता है. इसके अतिरिक्त पक्षकारों के विकल्प पर अन्य प्रकार के लेखपत्रों की भी रजिस्ट्री की जाती है. लेखपत्रों की रजिस्ट्री के अतिरिक्त यह विभाग रजिस्ट्रीकृत लेखपत्रों को संरक्षण करता है और लेखपत्रों को जनसाधारण हेतु सुलभ बनाता है.