बलिया: साहित्यिक, सामाजिक संस्था संकल्प ने 15 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. डीएम श्री हरि प्रताप शाही ने दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाटय महोत्सव का शुभारंभ
- राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
- तीन दिवसीय कार्यक्रम में समाज से जुड़े 6 मुद्दों पर रोशनी डाली गई.
- पूर्वांचल में नाटक विद्या को जीवंत रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
- पटना की टीम "दस्तक" के कलाकार ने एकल नाटक का मंचन किया.
- बनारस के कलाकारों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया.
- कला के माध्यम से सामाजिक मु्द्दों को जोड़ने की कोशिश की गई.
इसे भी पढ़ें- बलिया: 45 लेखपाल बर्खास्त, 38 पर 'ब्रेक इन सर्विस' की कार्रवाई
रफ्तार भरी जिंदगी में लोगों के पास समय का अभाव हो रहा है, जिस कारण अब लोग विकल्प तलाशते नजर आ रहे हैं. मोबाइल के कारण टीवी और यूटयूब के वीडियो लगातार लोगों के टेस्ट बदल रहे हैं.
- प्रतिमा सिन्हा, लेखिका