बलियाः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अवैध धंधों को लेकर सख्त हैं. इसके बावजूद अवैध फैक्ट्री खोलकर अपना व्यापार चलाने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बलिया पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री, पिस्टल-तमंचा और कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक भी पुलिस ने सीज कर ली है.
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में उभांव थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने एक पिस्टल 9 एमएम व एक जिन्दा कारतूस, 3 तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ही तमंचा बनाने की फैक्ट्री के सभी उपकरण के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से बरामद बाईक बिना नम्बर प्लेट को सीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- वाहन चोर गिरोह का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार
अपर पुलिस अधिक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया की विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अवैध शस्त्रों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उभांव थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संजय साहनी को गिरफ्तार कर लिया. सूचना पर गांव खंदवा के नहर के पास थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज ने दबिश देकर मिथिलश उर्फ लालू यादव व गोविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व बनाने का सामान बरामद किया गया. बरामदगी के आधार पर पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध उभांव पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ व साक्ष्य संकलन में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप