बलिया: जनपद के बेल्थरा तहसील के विकासखंड सियर के ग्राम सभा तूर्तिपार में वीर बहादुर प्रसाद का मिट्टी का घर तेज बारिश के कारण गिर गया. घर में रखा कुछ बर्तन और घर में बंधी बकरी के बच्चे मर गए. इस हादसे के दौरान वीर बहादुर प्रसाद का काफी नुकसान हुआ.
इस संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है. शासन से जो भी सहायता मिलेगा, अवश्य दिया जाएगा. तब तक खाने-पीने के लिए इनके राशन की व्यवस्था कर दी गई है.