बलिया: गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. ऐसे में शहर के बड़े मॉल और हॉस्पिटल में आग लगने की वारदात से बचने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बलिया के फायर सर्विस विभाग ने जिले के हॉलिस्टिक क्योर हॉस्पिटल और सिटी लाइफ मॉल में छापेमारी की. यहां विभाग के अधिकारियों को भारी अनियमितता मिली. वहीं सिटी लाइफ मॉल को पूर्व में दिए गए नोटिस का जवाब न देने पर सीज करने की कार्रवाई के लिए शासन को लिखने की बात की गई है.
नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हॉस्पिटल
- मुख्य फायर सर्विस ऑफिसर तबारक हुसैन और उनकी टीम ने टाउन हॉल के सामने स्थित सिटी लाइफ मॉल में छापेमारी की.
- सिटी लाइफ मॉल के बेसमेंट को सामान भरकर पूरी तरीके से आकुपाई किया गया है, इसके साथ ही फायर फाइटिंग के साधारण उपकरण मिले जो एक बड़े मॉल के लिए नाकाफी हैं.
- फायर विभाग के सीएफओ के मुताबिक पूर्व में भी सिटी लाइफ को कई नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी नोटिस का मालिक ने जवाब नहीं दिया है.
- नियमों की अनदेखी करने पर कठोर कार्रवाई की जाती है और यदि तीन से चार बार शिकायत का उत्तर नहीं दिया जाता तो भवन को सील करने की कार्रवाई की जाती है.