बलिया: जिले के सेमरी निवासी हर्षिता तिवारी ने यूपीपीसीएस-2019 की परीक्षा के पहले प्रयास में ही 20 वीं रैंक लाकर अपने गांव साथ-साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया हैं. यह चारों तरफ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जिले के सेमरी की मूल निवासी हर्षिता तिवारी ने यूपीपीसीएस-2019 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 20वां स्थान प्राप्त किया है. हर्षिता अपने माता-पिता साधना तिवारी, ईश्वरचंद तिवारी की सबसे बड़ी संतान हैं. ईश्वरचंद तिवारी सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर पद से अवकाश प्राप्त और माता साधना तिवारी हिन्दी विषय में पीएचडी हैं. इनके पिता के तीन भाई राजेन्द्र तिवारी, जितेंद्र तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी भी सरकारी सेवा में कार्यरत रहे हैं.
किताबें पढ़ने की शौकीन है हर्षिता
प्रशासनिक सेवा के लिए प्रयासरत हर्षिता ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की शिक्षा सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल वाराणसी से की है. इसके साथ ही एनआरएस कॉलेज कोलकाता से MBBS (मेडिकल) की डिग्री 2017 में हासिल की हैं. स्वभाव से प्रखर और उच्च प्रतिभा की धनी हर्षिता किताबें पढ़ने की बहुत शौकीन हैं. चयन का श्रेय हर्षिता नें अपनें माता- पिता एवं गुरूजनों को दिया हैं.
गांव में खुशी का माहौल
साथ ही हर्षिता ने बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा अस्त्र नहीं है. समाजिक कार्यकर्ता टीएन मिश्रा ने बताया कि हर्षिता शुरू से ही पढ़ाई को बहुत अधिक महत्व देती थी. हर्षिता नें सेमरी गांव के साथ-साथ बिल्थरारोड एवं बलिया जनपद का मान बढ़ाया है. आज हम सभी गांव वासी खुशी से गदगद हैं.