बलिया: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हर भारतीय का सपना है. इस सपने को जिले के चार होनहार छात्र अपनी काबिलियत के बल पर कम उम्र में ही पूरा करने जा रहे हैं. चार बच्चे ज्ञान कुंजी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं, जो पीएमओं द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन निबंध लेख प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं.
ज्ञान कुंज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हुए चयनित
मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सिकंदरपुर कस्बे में ज्ञान कुंज हायर सेकेंडरी स्कूल है. इस स्कूल के 4 छात्रों ने परीक्षा पर चर्चा 2020 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन निबंध लेख प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. पांच अलग-अलग विषयों पर ऑनलाइन लेख सबमिट किया गया. इसके बाद इन बच्चों का चयन करीब ढाई लाख बच्चों के बीच हुआ.
छात्रों ने ईटीवी भारत से की उत्सुकता जाहिर
चयनित बच्चो में 3 छात्र कक्षा 9 की पढ़ाई करते हैं जबकि चौथा छात्र कक्षा 10 का विद्यार्थी है. प्रधानमंत्री से मिलने की बात को लेकर छात्रों ने ईटीवी भारत से अपनी उत्सुकता जाहिर की. कक्षा नौ के छात्र आलोक वर्मा ने कहा कि मैंने एग्जाम इन द एग्जाम विषय पर लेख लिखा था. इसके माध्यम से सेलेक्शन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है. मैं प्रधानमंत्री जी से आगे बढ़ने के गुरु मंत्र को पूछूंगा. कक्षा 10 के छात्र राघवेंद्र वर्मा ने कहा कि इतनी कम उम्र में प्रधानमंत्री से मिलना किसी सपने के पूरा होने जैसा है. वे मेरे आइडियल हैं और देश में रोजगार के अवसर आने वाले समय में कितने बढ़ेंगे इस पर मेरा सवाल रहेगा.
111 छात्र-छात्राओं में 4 छात्र हुए चयनित
देश के अलग-अलग शहरों से करीब ढाई लाख बच्चों ने पीएमओ द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. जिनमें से 1050 छात्रों का चयन परीक्षा पर चर्चा 2020 कार्यक्रम के लिए हुआ. ज्ञानकुंज सीनियर एकडमी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने बताया कि हमारे स्कूल से 111 छात्र ऑनलाइन इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 4 छात्रों ने इस कार्यक्रम के लिए सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि बलिया जिले के लिए पहला अवसर है जब 4 छात्र प्रधानमंत्री के किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे हैं और यह बड़े गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें- बलिया: '90 फीसदी हो कृषि यंत्रों पर अनुदान तो किसान नही जलाएंगे पराली'