बलिया: बैरिया में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बलिया बंद के आह्वान पर शहर और बैरिया तहसील क्षेत्र में अभूतपूर्व बंदी देखने को मिली. बैरिया के शिवन टोला चट्टी , जयप्रकाश नगर, बाबू के डेरा चट्टी, रानीगंज बाजार, बैरिया बाजार, मधुबनी, लालगंज, रामगढ़ आदि बाजारों की सभी दुकानें दोपहर तक पूरी तरह बंद रहीं. इस बंदी को पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थन था जिसके चलते यह बंद सफल रहा. बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने लगभग 100 कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों के सुर में सुर मिलाते हुए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बैरिया बाजारों में पैदल मार्च करते देखे गए. इस दौरान दुकानदारों से इस बंदी को सफल बनाने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ेंः बलिया में पत्रकारों की रिहाई को डीएम कार्यालय पर सूप बजाया, पुतला फूंकने की कोशिश
इसी क्रम में सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ डाक बंगला में बैठक की. मंगलवार को बैरिया से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पत्रकारों के समर्थन में पहले नगवां जाकर मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. जिला मुख्यालय पहुंचकर पत्रकारों के चल रहे धरने में भाग लिया. उन्होंने पत्रकारों के समर्थन में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करने की भी घोषणा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप