ETV Bharat / state

बलिया में बाढ़ की स्थिति को लेकर अलर्ट, आपातकाल नंबर जारी - cm yogi adityanath

उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद अन्य जिलों के साथ बलिया में भी अलर्ट जारी हुआ है. भारी मात्रा में पानी गंगा में छूट चुका है. जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में इसको लेकर कोई खास असर नहीं होगा लेकिन एहतियात के तौर पर कदम उठाए जाएंगे.

बलिया में बाढ़ की स्थिति को लेकर अलर्ट.
बलिया में बाढ़ की स्थिति को लेकर अलर्ट.
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:54 AM IST

बलिया : उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर फटने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे के सभी जिलों में अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया गया था. इसी कड़ी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.

दरअसल उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर के फटने से तथा ऋषिगंगा जल परियोजना का बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने भी जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नदियों में भारी मात्रा में पानी आने की आशंका है. उन्होंने बाढ़ विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नदी किनारे बसे गावों में जनमानस को एलर्ट कर दें, ताकि अचानक पानी आने से कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में एनडीआरएफ के कमांडेंट कौशलेश राय (मो-8004931401, कार्यालय - 995554677, फैक्स - 7007454954) तथा डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ( मो - 8004931404, कार्यालय - 8004936924, आवास - 7007699947) या एसडीआरएफ के कंट्रोल रूम (7839869303) से संपर्क किया जा सकता है. साथ ही महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (9451940217), वरिष्ठ सहायक राकेश (7839123486) से भी सम्पर्क किया जा सकता है.

वहीं जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण खंड के अधिकारियों से कहा कि नदी किनारे बसे गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया जाए, जिससे नदी का जल स्तर यदि बढ़ जाय तो लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बलिया : उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर फटने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे के सभी जिलों में अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया गया था. इसी कड़ी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.

दरअसल उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर के फटने से तथा ऋषिगंगा जल परियोजना का बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने भी जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नदियों में भारी मात्रा में पानी आने की आशंका है. उन्होंने बाढ़ विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नदी किनारे बसे गावों में जनमानस को एलर्ट कर दें, ताकि अचानक पानी आने से कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में एनडीआरएफ के कमांडेंट कौशलेश राय (मो-8004931401, कार्यालय - 995554677, फैक्स - 7007454954) तथा डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ( मो - 8004931404, कार्यालय - 8004936924, आवास - 7007699947) या एसडीआरएफ के कंट्रोल रूम (7839869303) से संपर्क किया जा सकता है. साथ ही महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (9451940217), वरिष्ठ सहायक राकेश (7839123486) से भी सम्पर्क किया जा सकता है.

वहीं जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण खंड के अधिकारियों से कहा कि नदी किनारे बसे गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया जाए, जिससे नदी का जल स्तर यदि बढ़ जाय तो लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.