बलिया: जिले के नगरा पुलिस ने सोमवार को चोरी के माल के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की सोने की अंगूठी और चांदी का सिक्का बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा शहर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. अभियान के तहत नगरा पुलिस ने चोरी के माल सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों की पहचान गणेश यादव, बलवंत, सुनील उर्फ छोटू, देवनाथ यादव और मोहन के रूप में हुई है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के सोने की अंगूठी और चांदी का सिक्का बरामद किया.
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग मिलकर लोगों के सामान चोरी करते हैं और उसे बाजार में बेच देते हैं. प्रभारी निरीक्षक नगरा दिनेश पाठक ने बताया कि अभियुक्तों के पास दो सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के के साथ मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है. इस संबंध में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.