बलिया: जिले में तैनात पांच स्वास्थ्य कर्मचारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. आरोप है कि पांचो स्वास्थ्यकर्मी काम के प्रति लापरवाही और तय रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी नहीं कर रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने उनको निलंबित कर एफआईआर दर्ज करायी है.
इसे भी पढ़ें-पीएसबीबी स्कूल के छात्रों ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, निलंबित
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि L-1 और L-2 सेंटर पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इन पांच स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन बार-बार फोन किए जाने पर भी ये लोग अपनी ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचे. लिहाजा इन पर एफआईआर दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की गई है. सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि निलंबित किए गए कर्मियों में तीन स्वीपर और दो वार्ड बॉय शामिल हैं.