बलिया: जनपद के घघिला गांव स्थित एक गेहूं के खेत मेंं शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग उस समय लगी जब समाज सेवी टीएन मिश्रा के द्वारा गरीब व असहाय लोगों को राहत सामग्री वितरित की जा रही थी. बताया जा रहा है पहले भी कई बार आग लगने से गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर : संक्रमितों की संख्या 1,834 के पार, 41 मरीजों की मौत
बताते चले कि डॉ. टीएन मिश्रा विवेकानंद पीजी कॉलेज सेमरी के प्रबंधक है. साथ ही समाजसेवी भी हैं. कोरोना रूपी महामारी के चलते वह गरीबों को खाना, मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां, साबुन वितरित करा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील है कि कोई भूखा प्यासा न रह जाए. साथ ही यदि कोई व्यक्ति भूखा प्यासा मिले तो सूचना दें.