बलिया: जिले के गड़वार क्षेत्र के पड़वार में जंगली बाबा धाम पर इस साल भी दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसका शुभारंभ सपा नेता अम्बिका चौधरी ने किया. इस प्रतियोगिता में कई जनपदों से आए पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब गाजीपुर की महिला पहलवान ज्योति ने मध्य प्रदेश से आए पुरुष पहलवान मोंटी से मुकाबला किया और उसे पटखनी देते हुए चित कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि दंगल का आयोजन करना सराहनीय पहल है. इसे हमेशा जारी रखने का प्रयास करना चाहिए. इससे ग्रामीण क्षेत्र के कुश्ती लड़ने वाले युवाओं की प्रतिभा में निखार आएगा.
इसे भी पढ़े-स्कूल की स्टेज पर रुपये लुटाना छात्र को पड़ा महंगा, टीचर ने जमकर पीटा
इस दंगल में कई कुश्ती रोमांचक रहीं और कई कुश्ती बराबरी पर छूटी. अयोध्या से आए पहलवान हरिओम बाबा और पंजाब से आए विक्की पहलवान के बीच का मुकाबला रोमांचक रहा. हरिओम बाबा ने बाजी मार ली. वहीं, गाजीपुर के राहुल पहलवान और जौनपुर के सुनील पहलवान के बीच का मुकाबला बराबरी पर छूटा. इस प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से परिवार ग्राम प्रधान पप्पू यादव रहे.
यह भी पढ़े-सीएम सिटी में गड्ढा मुक्ति अभियान पर ग्रहण, ठेकेदारों ने रोका काम