बलिया: जनपद में सोमवार की शाम तीस वर्षीय पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी (ईओ) के पद पर तैनात थी. आवास विकास कालोनी में उनकी लाश पंखे से लटकती हुई मिली. सूचना मिलते ही डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेन्द्र नाथ के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गाजीपुर के भांवरकोल की रहने वाली 30 वर्षीय मणिमंजरी राय की तैनाती करीब दो साल पहले मनियर नगर पंचायत के ईओ पद पर हुई थी. वह जिला मुख्यालय पर आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थीं और यहीं से मनियर आती-जाती थीं. पुलिस को मृतका के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. अब पुलिस इसी सुसाइड नोट और अधिशासी अधिकारी की कॉल डिटेल के जरिए आत्महत्या की वजह की जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी श्री हरी प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ और उप जिलाधिकारी सदर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.