बलिया : जिले के रसड़ा में विद्युत विभाग द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत खरूआव गांव में बिजली मीटर स्थापित किया गया है. ठेकेदारों द्वारा घरों में बिजली मीटर स्थापित करने के बाद भी उसमें कनेक्शन नहीं दिया गया. वहीं गांवों के लोगों के पूछने पर बताया गया कि जल्द ही कनेक्शन दे दिया जायेगा. लेकिन आज तक उक्त मीटरों में कनेक्शन नहीं दिया गया. बल्कि विभाग द्वारा बिना कनेक्शन के ही उपभोक्ताओं पर मंगलवार को 10 से 12 हजार रूपये का फर्जी बिल भेज दिया गया. जिससे गांव के लोग काफी परेशान हो गए हैं.
60 से 80 मीटर की दूरी पर लगे खंभे
यही नहीं इस गांव के घरों तक बिजली कनेक्शन के लिए खंभे भी स्थापित नहीं किया गया है. यदि लोगों को कनेक्शन लेना पड़े तो 60 से 80 मीटर की दूरी पर लगे खंभों से उन्हें तार खिचना पड़ेगा. वहीं विभाग द्वारा फर्जी भेजे गए बिल को वापस लिया जाना ही न्यायसंगत है. गांव वालों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र भेज कर गलत तरीके से भेजे गए बिल को वापस करने की मांग की. इसके साथ ही ग्रामीणों ने खंभा लगाकर मीटर में कनेक्शन देने की मांग की.
अवर अभियंता को इस संबंध में जानकारी नहीं
इस संबंध में अवर अभियंता राम अवध यादव ने फोन पर कहा कि सभी घरों में विद्युत बल्ब जल रहा है. वहीं जब उनसे मीटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.