ETV Bharat / state

इंसाफ न मिलने पर शख्स ने सीएम योगी के कार्यक्रम में आत्मदाह का किया प्रयास, बोला- पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 8:12 PM IST

बलिया में भूमाफिया से परेशान एक शख्स ने सुनवाई न होने पर सीएम योगी के कार्यक्रम में आत्मदाह (Ballia CM program person self immolation) का प्रयास किया. पुलिस पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएम योगी के कार्यक्रम में शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया.
सीएम योगी के कार्यक्रम में शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया.
सीएम योगी के कार्यक्रम में शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया.

बलिया : जिले के बांसडीह में शुक्रवार को सीएम योगी के कार्यक्रम में एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. इससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. लोगों ने बमुश्किल उसे बचाया. हालांकि तब तक वह लगभग 40 प्रतिशत तक जल चुका था. उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब सीएम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. घटना के पीछे का कारण लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज : बांसडीह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारी शक्ति सम्मेलन का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में काफी लोग जुटे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंच चुके थे. वह लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सदर कोतवाली के तिखमपुर का रहने वाल शैलेन्द्र कुमार खरवार पहुंच गया. उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा लिया. इससे अफरातफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह आग बुझाई. कार्यक्रम में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार शैलेन्द्र लगभग 40 प्रतिशत तक जल चुका है.

पीड़ित बोला-मजबूरी में उठाया कदम : जिला चिकित्सालय में भर्ती पीड़ित व्यक्ति शैलेंद्र कुमार खरवार ने बताया कि उसके पड़ोसी से उसका जमीन का विवाद चल रहा है. भूमाफियाओं ने 12 लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन अभी तक वापस नहीं किया. पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. 9 अक्टूबर को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी गुहार लगाई थी. वहां से शिकायती पत्र फॉरवर्ड होकर बलिया पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचा था. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर मैंने ऐलान किया था कि मैं सीएम योगी के कार्यक्रम में आत्मदाह कर लूंगा. मैंने मजबूरी में यह कदम उठाया, और कोई रास्ता नहीं बचा था.

यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत नाजुक

सीएम योगी के कार्यक्रम में शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया.

बलिया : जिले के बांसडीह में शुक्रवार को सीएम योगी के कार्यक्रम में एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. इससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. लोगों ने बमुश्किल उसे बचाया. हालांकि तब तक वह लगभग 40 प्रतिशत तक जल चुका था. उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब सीएम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. घटना के पीछे का कारण लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज : बांसडीह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारी शक्ति सम्मेलन का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में काफी लोग जुटे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंच चुके थे. वह लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सदर कोतवाली के तिखमपुर का रहने वाल शैलेन्द्र कुमार खरवार पहुंच गया. उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा लिया. इससे अफरातफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह आग बुझाई. कार्यक्रम में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार शैलेन्द्र लगभग 40 प्रतिशत तक जल चुका है.

पीड़ित बोला-मजबूरी में उठाया कदम : जिला चिकित्सालय में भर्ती पीड़ित व्यक्ति शैलेंद्र कुमार खरवार ने बताया कि उसके पड़ोसी से उसका जमीन का विवाद चल रहा है. भूमाफियाओं ने 12 लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन अभी तक वापस नहीं किया. पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. 9 अक्टूबर को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी गुहार लगाई थी. वहां से शिकायती पत्र फॉरवर्ड होकर बलिया पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचा था. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर मैंने ऐलान किया था कि मैं सीएम योगी के कार्यक्रम में आत्मदाह कर लूंगा. मैंने मजबूरी में यह कदम उठाया, और कोई रास्ता नहीं बचा था.

यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.