बलियाः जिले के विकासखंड रसड़ा में ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम समाज की जमीन पर एक दबंग ने कब्जा कर लिया है. पास में ही जल निकासी का नाला बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया है लेकिन कब्जे के कारण नाला भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है. खोदे गए गड्ढे में जलभराव हो गया है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती है.
तीन साल से है कब्जा
मामला रसड़ा विकासखंड की ग्राम सभा रामपुर मटिया का है. यहां के ग्रामीणों का दावा है कि यहां ग्राम समाज के खादी (घूरे की) गड्ढे की जमीन है. यहां पर खाद, गोबर आदि एकत्रित करने का काम होता था. यहां गांव के एक दबंग ने करीब तीन साल से कब्जा कर रहा है. समस्या तब बढ़ी जब ग्राम प्रधान ने पास में जल निकासी के लिए नाला बनवाने का काम शुरू किया. बीच में खादी गड्ढे की जमीन आ गई. अब नाले के लिए खुदा गड्ढा जैसे का तैसा पड़ा है. ग्रामीणों का आरोप है कि न तो ग्राम प्रधान कुछ कर रहे हैं न ही प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में कई बार शिकायत कर चुके हैं.
ग्रामीणों ने भी की शिकायत
ग्रामीण संजय कुमार चौहान ने बताया कि जलजमाव होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चों के आने जाने में हर समय सांप-बिच्छू का खतरा बना रहता है. इसकी शिकायत हम लोगों ने ग्राम प्रधान से कई बार की लेकिन समस्या जो की त्यों बनी रहती है. वहीं, प्रवीण कुमार चौहान ने बताया गया कि ग्राम प्रधान ने आधी अधूरी नाली का निर्माण कराकर यहां पर छोड़ दिया है. इसकी शिकायत हम लोगों ने कई बार तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से की पर कोई समाधान नहीं हुआ.
कई बार दिया प्रार्थना पत्र
इस मामले में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ऊपर नाली निर्माण कराने का आरोप भी लगाया लेकिन ग्राम प्रधान ने बताया कि मैनें तहसील दिवस में कब्जे वाली भूमि खाली कराने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन संबंधित अधिकारी कोई जवाब ही नहीं देते.