बलिया: जनपद में अखिल भारतीय दिव्यांग संगठन ने दिव्यांगों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकारी विभागों में दिव्यांग वर्ग के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की.
पूर्वांचल में भीषण शीतलहर का प्रकोप है. इन सबके बीच जिले के सैकड़ों दिव्यांगों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. दिव्यांग शहर के टीडी कॉलेज चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
वर्तमान समय में एक मजदूर को मिलने वाली मजदूरी भी दिव्यांगों के पेंशन से अधिक है. ऐसे में दिव्यांग व्यक्ति के परिवार का भरण-पोषण होना संभव नहीं है. इसलिए सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस पेंशन की धनराशि को बढ़ाया जाए.
-जगन्नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय दिव्यांग संगठन