बलिया: महाशिवरात्रि पर सुबह से शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. बलिया शहर के प्राचीन बालेश्वर मंदिर में भक्तों ने महादेव के दर्शन किए और शाम को महादेव की बारात में गाजे बाजे के साथ शामिल हुए.
शिव की बारात बालेश्वर मंदिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी. जैसी ही शिव की बारात गलियों से गुजरी. पूरे सड़क पर सिर्फ महादेव के बाराती ही नजर आए. डीजे की धुन पर झूमते युवा हर-हर महादेव के उद्घोष करते हुए आगे बढ़ते रहे.
हर कोई महादेव और मां पार्वती के विवाह का साक्षी बना. जहां विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां शामिल रहीं. वहीं राधा कृष्ण की लीला का भी मंचन किया गया. जब यह शिव बारात स्टेशन रोड पर पहुंची तो हर कोई भगवान भोले शंकर के बारात को अपने मोबाइल में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाये. इस दौरान यातायात पुलिस ने सड़क के कई मार्गों का रूट भी डायवर्ट किया.