बलियाः जिले में गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. अब फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव के पास गंगा किनारे घाट पर 2 शवों को कुत्तों द्वारा नोच-नोच कर खाने का वीडियो वायरल हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने शवों को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने शवों को नदी से बाहर निकाल कर अंतिम संस्कार कराया गया. कुत्तों द्वारा शवों को नोचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो किया वायरल
बता दें कि पिछले हफ्ते नरही थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोटवा घाट के समीप 14 से 15 अधजले शव में मिले थे. जिसका प्रशासन द्वारा अब तक खुलासा नहीं किया गया. अब फेफना थाना क्षेत्र के सागर पाली गांव के गंगा घाट पर 2 शव पानी में बहकर किनारे आया था, जिसे कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देने के साथ वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-बक्सर और गाजीपुर के बाद अब बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें
शवों का कराया अंतिम संस्कार
फेफना थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 2 शव सागरपाली गांव के समीप घाट पर मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. शवों को पानी से निकालकर अंतिम संस्कार कराया गया. शवों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गंगा नदी में शवों के प्रवाह ने लोगों की आस्था को पहुंचाई चोट