बलिया: कोविड-19 के कहर के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ जिलें में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी और सख्ती के बावजूद लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग मानने को तैयार नहीं. वहीं, नगरा स्थित ताड़ी बाड़ा गांव में कुछ लोगों द्वारा एक उपनिरीक्षक के खिलाफ 5 बजे के बाद इलाके की दुकानें खुलवाने का आरोप लगाया है.
साथ ही बलिया स्थित नगरा के लगभग सभी बैंक शाखाओं और ग्राहक सेवा केंद्रो के बाहर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया.. बैंक से रुपये निकालने की होड़ सी मची रही. प्रचंड धूप में भी ग्राहक लंबी कतारे लगाकर एक दूसरे से सट कर खड़े दिखे. इन ग्राहकों में सबसे अधिक संख्या जनधन महिला खाता धारकों की थी.
जनपद में यूबीआई और एसबीआई बैंक शाखा ही ऐसा दिखा जो पूरी तरह से लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहा है. यहां बैंकोंं के बाहर ग्राहकों को धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. बैंकों के अंदर कर्मचारियों और बाहर से आने वाले ग्राहकों के हाथों को बार-बार सैनेटाइज कराया जा रहा है.
बैंक और ग्राहक सेवा केंद्रों पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन भी असमर्थ साबित हो रही है. ग्राहकों की बड़ी भीड़ फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए पैसे की निकासी के लिए जमावड़ा लगाए रहती है. लोगों को सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करवाने में पुलिस के पसीने छूट जा रहें.