ETV Bharat / state

बलिया में युवक की गला काटकर हत्या, शव बोरे में फेंका - murder in Ballia

बलिया में एक 22 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव (Murder in Ballia) गांव के ट्रांसफार्मर के पास देख ग्रमीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान गांव निवासी युवक इरफान के रूप में की.

्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 1:33 PM IST

एएसपी ने बताया.

बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पूरा मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव का है. यहां बकवा बाजार स्थित ट्रांसफार्मर के पास गुरुवार की सुबह खेत में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शी प्रधान प्रतीक सिंह ने बताया कि वह सुबह अपने खेत की जुताई करने गए थे. यहां एक बोरे में युवक का खून से लथपथ शव भरा हुआ था. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बोरा खोलने पर शव की पहचान गांव निवासी इरफान (22) के रूप में की गई. युवक की गला काटकर हत्या किया गया था. सूचना पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इस पूरे मामले में एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक बोरे में भरा शव बरामद हुआ है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल करने पहुंच गई. युवक की पहचान गांव के ही इरफान के रूप में हुई है. युवक के गले पर चोट के काफी निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों की तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मासूम बच्चों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें- व्यापारी ने विदेशी लड़की से दोस्ती कर गंवाये थे 16 लाख रुपये, एक और ठग गिरफ्तार

एएसपी ने बताया.

बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पूरा मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव का है. यहां बकवा बाजार स्थित ट्रांसफार्मर के पास गुरुवार की सुबह खेत में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शी प्रधान प्रतीक सिंह ने बताया कि वह सुबह अपने खेत की जुताई करने गए थे. यहां एक बोरे में युवक का खून से लथपथ शव भरा हुआ था. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बोरा खोलने पर शव की पहचान गांव निवासी इरफान (22) के रूप में की गई. युवक की गला काटकर हत्या किया गया था. सूचना पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इस पूरे मामले में एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक बोरे में भरा शव बरामद हुआ है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल करने पहुंच गई. युवक की पहचान गांव के ही इरफान के रूप में हुई है. युवक के गले पर चोट के काफी निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों की तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मासूम बच्चों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें- व्यापारी ने विदेशी लड़की से दोस्ती कर गंवाये थे 16 लाख रुपये, एक और ठग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.