ETV Bharat / state

बलिया में मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, अपने समाज के लोगों तुलना कुत्ते से की

योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद का बड़ा बयान (Sanjay Nishad Statement) सामने आया है. बलिया में गुरुवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे डॉ. निषाद ने कुत्ते और गधे का उदाहरण देते हुए लोगों को खूब ताना मारा. उनके बयान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है. शुक्रवार को चंदौली में उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को आत्ममंथन करने की नसीहत दे डाली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:36 AM IST

बलिया/चंदौली: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के बयान का वीडियो वायरल (Sanjay nishad video viral) हो रहा है. इसमें वे बलिया के लोगों की तुलना जानवरों से करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को मंत्री संजय निषाद बलिया पहुंचे थे और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार को चंदौली में स्वागत और सम्मान समारोह में शामिल हुए थे.

बलिया में अपने संबोधन के दौरान मंत्री संजय निषाद ने अपने समाज के लोगों को गधे और कुत्ते कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूपी में निकाय चुनाव की भले ही अभी घोषणा नहीं है. लेकिन, बीजेपी के साथ गठबंधित मंत्री संजय निषाद (Minister sanjay nishad controversial statement) ने कार्यकर्ता सम्मेलन में विवादित बयान दिया है. बतादें, बलिया में यूपी चुनाव में लोगों ने सपा गठबंधन को अधिक सीटें दे दी थी. एनडीए को दो सीटों पर जीत मिल पाई थी. इसी के चलते वीडियो डॉ. निषाद कहते नजर आ रहे हैं कि वे यहां के लोगों को गुस्सा दिलाने आए हैं.

मंत्री संजय निषाद के बयान का वीडियो

जिला सभागार में मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद (Minister of Fisheries Sanjay Nishad) कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुत्ते के बच्चों को छेड़ो तो कुत्ते के बच्चे की मां दौड़ाकर मांस नोच लेती है. क्योंकि, वह अपने बच्चे से प्रेम करती है. लेकिन, उनके समाज का कोई अपना नहीं है. कचहरी में बाबू अपना नहीं है. BDO ऑफिस में चपरासी तक अपने समाज का नहीं है. DM ऑफिस में क्लर्क अपनी विरादरी का नहीं है.

मंत्री संजय निषाद (Sanjay nishad statement in ballia) अपने समाज के लोगों को कुत्ते से तुलना करने तक नहीं रुके. उन्होंने अपने समाज के लोगों को गधा भी कह दिया. उन्होंने कहा कि बिना दिमाग वाला गधा भी अपने दुश्मन को पीछे खड़ा देखता है तो सोचत है दो लात चला दूं. फिर देखा जाएगा. लेकिन, उनके समाज का दुश्मन उन्हें 70 सालों से लूट रहा है. पौवा (दारू) पिलाकर वोट लेता है और अपनी सरकार बनाता है. केवल 5 दिन पिलाता है और अपने दरोगा से पांच साल पिटवाता है.


पढ़ें- अब्बास अंसारी ED की कस्टडी रिमांड में 18 नवम्बर तक रहेंगे

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार को चंदौली में (Sanjay Nishad in Chandauli) स्वागत और सम्मान समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा और अपने सामज के वोट को एकजुट करने का आह्वान किया. मैनपुरी में डिंपल यादव को सपा प्रत्याशी बनाए जाने पर संजय निषाद ने कहा कि यह उनका फैसला उनका है कि किसे प्रत्याशी बनाते हैं. हम एनडीए गठबंधन के साथ है. जहां मोदी योगी जैसे मजबूत लोग हैं. वहां चिंता करने की जरूरत नहीं है. समाजवादी पार्टी को भावनात्मक फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. आजमगढ़ में चुनाव जीतकर हमने यह साबित कर दिया है कि गढ़ टूट रहा है. वहीं, अपर्णा यादव को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के कयास पर डॉ. निषाद बोले कि राजनीति की रणनीति को माइक पर नहीं बोला जा सकता है. हम लोग नीतियों पर काम करने वाले लोग हैं. राजनीति को सेवा मानते हैं. सपा के गढ़ में जीत का पूरा भरोसा है. मैनपुरी में सारे मिथक टूट रहे हैं. सभी जाति धर्म के लोग मिलकर एनडीए के प्रत्याशी को जिताएंगे.

चंदौली में मंत्री संजय निषाद का बयान

संजय निषाद ने अपने पुराने साथी ओमप्रकाश राजभर (Sanjay Nishad on Omprakash Rajbhar in Chandauli) को नसीहत देते हुए कहा कि वे आत्ममंथन करें. भाजपा गठबंधन में वे क्या थे और सपा के साथ गए तो क्या हो गए. वे जिस उद्देश्य को लेकर निकले थे उस पर कायम रहें. इसके साथ ही लोगों के विश्वास पर खरे उतरें.

Etv Bharat
चंदौली में सम्मान समारोह में शामिल मंत्री संजय निषाद
पढ़ें- एनएचएम में काम कर रहीं संविदा स्टाफ नर्स के मानदेय में 5 प्रतिशत का इजाफा, मिली मंजूरी

बलिया/चंदौली: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के बयान का वीडियो वायरल (Sanjay nishad video viral) हो रहा है. इसमें वे बलिया के लोगों की तुलना जानवरों से करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को मंत्री संजय निषाद बलिया पहुंचे थे और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार को चंदौली में स्वागत और सम्मान समारोह में शामिल हुए थे.

बलिया में अपने संबोधन के दौरान मंत्री संजय निषाद ने अपने समाज के लोगों को गधे और कुत्ते कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूपी में निकाय चुनाव की भले ही अभी घोषणा नहीं है. लेकिन, बीजेपी के साथ गठबंधित मंत्री संजय निषाद (Minister sanjay nishad controversial statement) ने कार्यकर्ता सम्मेलन में विवादित बयान दिया है. बतादें, बलिया में यूपी चुनाव में लोगों ने सपा गठबंधन को अधिक सीटें दे दी थी. एनडीए को दो सीटों पर जीत मिल पाई थी. इसी के चलते वीडियो डॉ. निषाद कहते नजर आ रहे हैं कि वे यहां के लोगों को गुस्सा दिलाने आए हैं.

मंत्री संजय निषाद के बयान का वीडियो

जिला सभागार में मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद (Minister of Fisheries Sanjay Nishad) कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुत्ते के बच्चों को छेड़ो तो कुत्ते के बच्चे की मां दौड़ाकर मांस नोच लेती है. क्योंकि, वह अपने बच्चे से प्रेम करती है. लेकिन, उनके समाज का कोई अपना नहीं है. कचहरी में बाबू अपना नहीं है. BDO ऑफिस में चपरासी तक अपने समाज का नहीं है. DM ऑफिस में क्लर्क अपनी विरादरी का नहीं है.

मंत्री संजय निषाद (Sanjay nishad statement in ballia) अपने समाज के लोगों को कुत्ते से तुलना करने तक नहीं रुके. उन्होंने अपने समाज के लोगों को गधा भी कह दिया. उन्होंने कहा कि बिना दिमाग वाला गधा भी अपने दुश्मन को पीछे खड़ा देखता है तो सोचत है दो लात चला दूं. फिर देखा जाएगा. लेकिन, उनके समाज का दुश्मन उन्हें 70 सालों से लूट रहा है. पौवा (दारू) पिलाकर वोट लेता है और अपनी सरकार बनाता है. केवल 5 दिन पिलाता है और अपने दरोगा से पांच साल पिटवाता है.


पढ़ें- अब्बास अंसारी ED की कस्टडी रिमांड में 18 नवम्बर तक रहेंगे

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार को चंदौली में (Sanjay Nishad in Chandauli) स्वागत और सम्मान समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा और अपने सामज के वोट को एकजुट करने का आह्वान किया. मैनपुरी में डिंपल यादव को सपा प्रत्याशी बनाए जाने पर संजय निषाद ने कहा कि यह उनका फैसला उनका है कि किसे प्रत्याशी बनाते हैं. हम एनडीए गठबंधन के साथ है. जहां मोदी योगी जैसे मजबूत लोग हैं. वहां चिंता करने की जरूरत नहीं है. समाजवादी पार्टी को भावनात्मक फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. आजमगढ़ में चुनाव जीतकर हमने यह साबित कर दिया है कि गढ़ टूट रहा है. वहीं, अपर्णा यादव को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के कयास पर डॉ. निषाद बोले कि राजनीति की रणनीति को माइक पर नहीं बोला जा सकता है. हम लोग नीतियों पर काम करने वाले लोग हैं. राजनीति को सेवा मानते हैं. सपा के गढ़ में जीत का पूरा भरोसा है. मैनपुरी में सारे मिथक टूट रहे हैं. सभी जाति धर्म के लोग मिलकर एनडीए के प्रत्याशी को जिताएंगे.

चंदौली में मंत्री संजय निषाद का बयान

संजय निषाद ने अपने पुराने साथी ओमप्रकाश राजभर (Sanjay Nishad on Omprakash Rajbhar in Chandauli) को नसीहत देते हुए कहा कि वे आत्ममंथन करें. भाजपा गठबंधन में वे क्या थे और सपा के साथ गए तो क्या हो गए. वे जिस उद्देश्य को लेकर निकले थे उस पर कायम रहें. इसके साथ ही लोगों के विश्वास पर खरे उतरें.

Etv Bharat
चंदौली में सम्मान समारोह में शामिल मंत्री संजय निषाद
पढ़ें- एनएचएम में काम कर रहीं संविदा स्टाफ नर्स के मानदेय में 5 प्रतिशत का इजाफा, मिली मंजूरी
Last Updated : Nov 12, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.