बलिया: जिले में कम्युनिटी किचन की शुरुआत हुई है. बलिया के सदर तहसील परिसर में लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में यह पूरा कार्य संपन्न हो रहा है.
लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को शासन के निर्देश पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही कोरेंटाइन किए गए लोगों को सुबह और शाम का भोजन देने की संपूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है. बलिया में 11 स्थानों पर लोगों को कोरेंटाइन किया गया है. सदर तहसील क्षेत्र के छह स्थानों के अलावा सभी तहसीलों में एक-एक कोरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
सामुदायिक रसोईघर में बन रहे भोजन का निरीक्षण करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर के साथ नायाब तहसीलदार भी उपस्थित रहे. इन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए रसोइयों को निर्देश दिए. इसके साथ ही रसोइयों को सैनिटाइजर और मास्क दिए गए. इतना ही नहीं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त हिदायत भी दी गई.
कोरेंटाइन में रह रहे लोगों और जो मजदूर दूरदराज के इलाकों में फंसे हुए हैं, उनके लिए सामुदायिक रसोईघर की शुरुआत की गई. यहां से भोजन तैयार कराकर इन लोगों को वितरित किया जाएगा. प्रत्येक दिन अलग तरह के भोजन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें पूरी सब्जी,चावल-दाल-सब्जी, और तहरी है. सदर तहसील में 200 लोगो के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.
-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर