बलिया: जिले में मंडला आयुक्त विजय विश्वास पंत ने रसड़ा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के पीछे टीकाकरण कक्ष में चारों तरफ से मकड़जाल लगा हुआ था. जब मंडलायुक्त के आने की सूचना कर्मचारियों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां नजर आई. टीकाकरण कक्ष में डॉक्टर के बैठने के लिए कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं थी. एक चेयर रखा भी गया था, लेकिन वह पूरी तरह टूट गया था. टीकाकरण कक्ष में इस्तेमाल किए गए हैंडब्लॉक भी खो गया था. यहीं नहीं टीकाकरण कक्ष इस प्रकार से प्रतीत हो रहा था जैसे आज पहली और आखिरी बार खोला गया हो.
अस्पताल परिसर के चारों तरफ नाली का जलजमाव और झाड़ियां लगी हुई थी. स्वास्थ्य विभाग की यह दशा है, तो यहां के मरीजों की दशा क्या होती होगी यह सोचने वाली बात है. मंडला आयुक्त विजय विश्वास पंत ने डॉक्टर पीसी भारती औओर अस्पताल के अन्य लोगों को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि यदि महीने के अंत तक इस गंदगी को ठीक नहीं किया गया तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.