ETV Bharat / state

CM Yogi ने बलिया, चंदौली ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, काशी पहुंचकर देव दीपावली की तैयारियां को परखा - पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण

सीएम योगी रविवार को बलिया, चंदौली व वाराणसी जिलों का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा सीएम ने काशी पहुंचकर 7 नवंबर को आयोजित होने वाले देव दीपावली कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.

सीएम योगी ने बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का किया अनावरण
सीएम योगी ने बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का किया अनावरण
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 9:57 PM IST

बलिया/चंदौली/वाराणसी: सीएम योगी रविवार को बलिया पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण किया. पूर्व पीएम की प्रतिमा का अनावरण के बाद सीएम योगी ने मिशन शक्ति के तहत 750 निराश्रित विधवा महिलाओं को राहत किट वितरित की. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर कुंवर सिंह इंटर कालेज के मैदान में उतरा. कुंवर सिंह कालेज से सीएम योगी चन्द्रशेखर उद्यान पहुंचे और पूर्व पीएम की प्रतिमा का अनावरण किया.

सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. आला अधिकारियों के अलावा किसी अन्य को उद्यान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी. बता दें कि चन्द्रशेखर उद्यान वर्ष 2007 से पहले कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था. जब प्रदेश में बसपा की सरकार बनी, तो इसका नाम चंद्रशेखर उद्यान कर दिया गया. समाजवादी पार्टी की सरकार में इस उद्यान को पार्क के रूप में तब्दील किया गया.

75.10 करोड़ की लागत की परियोजनाओं की सौगात दी
बलिया जनपद को सीएम योगी ने 75.10 करोड़ लागत की 46 विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी.

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि बलिया को देश और दुनिया को पहचान दिलाने वाले चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे अवसर मिला है. उन्होंने हमेशा मूल्यों की राजनीति की, उन्हें हर व्यक्ति की परख थी. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उनके प्रशसंक मिलेंगे. जब देश मे लोकतंत्र को रौंदने का प्रयास हुआ तो चंद्रशेखर जी मुखर हुए थे. स्वदेशी आंदोलन में वह लोकप्रिय हो गए थे, उनके खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी नहीं करता था. चंद्रशेखर की मूर्ति आजमगढ़ में बनायी गयी है. यह बहुत अच्छी प्रतिमा बनी है, इसमें कलाकार के हाथ की सफाई भी दिखाई पड़ेगी.

  • जनपद बलिया में ₹75.10 करोड़ लागत की 46 विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/xYEU3ucebC

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
चंद्रशेखर ने लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में बड़ी भूमिका प्रदान की है. आज भारत वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. बलिया अभी तक बागी स्वभाव के लिए जाना जाता था, यह हजारों सालों पुरानी है. अब यहां की सब्जी दुनिया के बाजार में बिकने के लिए जाएगी. बलिया में उगाई गई विभिन्न प्रकार की सब्जियां विदेशों में भेजी जाएंगी. यहां के किसानों को सब्जियों का अच्छा दाम मिलेगा, कई बार सब्जियां खराब हो जाती हैं. अब इन सब्जियों के खराब होने के अवसर कम बहुत कम होंगे. बलिया की सब्जियों को पानी के जहाज के माध्यम से वैश्विक बाजार तक भेजा जाएगा.चंदौली में सीएम योगी ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को चंदौली जिनपद में 963.52 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. चंदौली जिले में महिंद्रा टेक्निकल कालेज में आयोजित विभागीय योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन कराया. जनपद को विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति देने के बाद सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की.

  • जनपद चन्दौली में विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/213rfsgGqu

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटेन ने लंबे समय तक भारत पर राज किया था. लेकिन आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर भारत ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़ दिया है. भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदौली को मार्च 2023 तक बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज समर्पित हो जाएगा. चंदौली जनपद के 2400 किसान 2100 हेक्टेयर में काला धान की खेती कर रहे हैं.
जनपद में 23990 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीब लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है. इसके अतिरिक्त 4662 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, मुसहर वनवासी जाति के लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2851 आवास स्वीकृत किए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि खेती-किसानी के कारण चंदौली ने अपनी अलग पहचान बनाई है. जनपद ने अपनी इस पहचान के माध्यम से देश व दुनिया में खुद को और प्रदेश को एक नई पहचान दी है. आकांक्षात्मक जनपद से एक सामान्य जनपद के रूप में चंदौली की नई पहचान ने भारत सरकार के नीति आयोग से कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं.

देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचें सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस सभागार में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान काशी-तमिल संगमम केंद्र एवं देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिल संगमम की सभी तैयारियां उच्चस्तरीय होनी चाहिए. इसके साथ ही देव दीपावली को पूरे हर्षोल्लास भव्यता के साथ मनाया जाए. इसको लेकर के गंगा घाटों व आसपास के क्षेत्र में अधिकारी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करें. उन्होंने कहा कि देव दीपावली के दौरान लगाए गए पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की जाए, ताकि उनका जन सामान्य के प्रति उनका व्यवहार अच्छा हो.
तमिल संगमम को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रह रहे तमिल लोगो से संवाद को स्थापित किया जाए और उन लोगों को संवाद से जोड़ा जाए. उसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि देव दीपावली पर्व पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन बेहतर व्यवस्था करें. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाए किसी भी जन सामान्य को किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होनी चाहिए.घाटों पर सुरक्षा के साथ-साथ शौचालय की समुचित व्यवस्था कराई जाए.बैठक के बाद सीएम योगी ने क्रूज़ के जरिये घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया.सीएम योगी सबसे पहले बाद नमो घाट पहुंचे, जहां उन्होंने देव दीपावली को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

इसके बाद में क्रूज में सवार होकर सीएम योगी ने वाराणसी के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल व वाराणसी के आलाधिकारी उन्हें घाटों पर किये जाने वाले आयोजन व तैयारियों के विषय में जानकारी दे रहे हैं. घाटों के निरीक्षण के क्रम में सीएम योगी चेत सिंह घाट भी पहुंचे. वहां उन्होंने घाट पर आयोजित होने वाले लेजर शो के बारे में बारीकी से जानकारी ली. बता दें कि पहली बार काशी में लेजर शो के अलावा 3डी प्रोजेक्शन वर्क के जरिए गंगा अवतरण की गाथा को परिलक्षित किया जाएगा, जिसका बकाया ट्रायल भी हो चुका है.

चेतसिंह घाट के बाद सीएम योगी ने बाबा का भैरव व विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया.इस दौरान उन्होंने धाम में किये जा रहे तैयरियों का जायज़ा भी लिया. वहीं, देव दीपावली का त्यौहार सोमवार को पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा. देव दीपावली के आयोजन पर सीएम योगी की खास नजर है. देव दीपावली पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में खास तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. सीएम के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ धाम को 80 लाख रुपये के फूलों से सजाया जा रहा है. इसके अलावा विश्वनाथ धाम के सामने गंगा उस पार रेत में ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी.

इसे पढ़ें- जन कल्याण के कार्यों में न हो कोताही, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बलिया/चंदौली/वाराणसी: सीएम योगी रविवार को बलिया पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण किया. पूर्व पीएम की प्रतिमा का अनावरण के बाद सीएम योगी ने मिशन शक्ति के तहत 750 निराश्रित विधवा महिलाओं को राहत किट वितरित की. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर कुंवर सिंह इंटर कालेज के मैदान में उतरा. कुंवर सिंह कालेज से सीएम योगी चन्द्रशेखर उद्यान पहुंचे और पूर्व पीएम की प्रतिमा का अनावरण किया.

सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. आला अधिकारियों के अलावा किसी अन्य को उद्यान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी. बता दें कि चन्द्रशेखर उद्यान वर्ष 2007 से पहले कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था. जब प्रदेश में बसपा की सरकार बनी, तो इसका नाम चंद्रशेखर उद्यान कर दिया गया. समाजवादी पार्टी की सरकार में इस उद्यान को पार्क के रूप में तब्दील किया गया.

75.10 करोड़ की लागत की परियोजनाओं की सौगात दी
बलिया जनपद को सीएम योगी ने 75.10 करोड़ लागत की 46 विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी.

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि बलिया को देश और दुनिया को पहचान दिलाने वाले चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे अवसर मिला है. उन्होंने हमेशा मूल्यों की राजनीति की, उन्हें हर व्यक्ति की परख थी. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उनके प्रशसंक मिलेंगे. जब देश मे लोकतंत्र को रौंदने का प्रयास हुआ तो चंद्रशेखर जी मुखर हुए थे. स्वदेशी आंदोलन में वह लोकप्रिय हो गए थे, उनके खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी नहीं करता था. चंद्रशेखर की मूर्ति आजमगढ़ में बनायी गयी है. यह बहुत अच्छी प्रतिमा बनी है, इसमें कलाकार के हाथ की सफाई भी दिखाई पड़ेगी.

  • जनपद बलिया में ₹75.10 करोड़ लागत की 46 विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/xYEU3ucebC

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
चंद्रशेखर ने लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में बड़ी भूमिका प्रदान की है. आज भारत वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. बलिया अभी तक बागी स्वभाव के लिए जाना जाता था, यह हजारों सालों पुरानी है. अब यहां की सब्जी दुनिया के बाजार में बिकने के लिए जाएगी. बलिया में उगाई गई विभिन्न प्रकार की सब्जियां विदेशों में भेजी जाएंगी. यहां के किसानों को सब्जियों का अच्छा दाम मिलेगा, कई बार सब्जियां खराब हो जाती हैं. अब इन सब्जियों के खराब होने के अवसर कम बहुत कम होंगे. बलिया की सब्जियों को पानी के जहाज के माध्यम से वैश्विक बाजार तक भेजा जाएगा.चंदौली में सीएम योगी ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को चंदौली जिनपद में 963.52 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. चंदौली जिले में महिंद्रा टेक्निकल कालेज में आयोजित विभागीय योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन कराया. जनपद को विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति देने के बाद सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की.

  • जनपद चन्दौली में विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/213rfsgGqu

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटेन ने लंबे समय तक भारत पर राज किया था. लेकिन आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर भारत ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़ दिया है. भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदौली को मार्च 2023 तक बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज समर्पित हो जाएगा. चंदौली जनपद के 2400 किसान 2100 हेक्टेयर में काला धान की खेती कर रहे हैं.
जनपद में 23990 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीब लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है. इसके अतिरिक्त 4662 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, मुसहर वनवासी जाति के लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2851 आवास स्वीकृत किए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि खेती-किसानी के कारण चंदौली ने अपनी अलग पहचान बनाई है. जनपद ने अपनी इस पहचान के माध्यम से देश व दुनिया में खुद को और प्रदेश को एक नई पहचान दी है. आकांक्षात्मक जनपद से एक सामान्य जनपद के रूप में चंदौली की नई पहचान ने भारत सरकार के नीति आयोग से कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं.

देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचें सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस सभागार में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान काशी-तमिल संगमम केंद्र एवं देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिल संगमम की सभी तैयारियां उच्चस्तरीय होनी चाहिए. इसके साथ ही देव दीपावली को पूरे हर्षोल्लास भव्यता के साथ मनाया जाए. इसको लेकर के गंगा घाटों व आसपास के क्षेत्र में अधिकारी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करें. उन्होंने कहा कि देव दीपावली के दौरान लगाए गए पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की जाए, ताकि उनका जन सामान्य के प्रति उनका व्यवहार अच्छा हो.
तमिल संगमम को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रह रहे तमिल लोगो से संवाद को स्थापित किया जाए और उन लोगों को संवाद से जोड़ा जाए. उसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि देव दीपावली पर्व पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन बेहतर व्यवस्था करें. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाए किसी भी जन सामान्य को किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होनी चाहिए.घाटों पर सुरक्षा के साथ-साथ शौचालय की समुचित व्यवस्था कराई जाए.बैठक के बाद सीएम योगी ने क्रूज़ के जरिये घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया.सीएम योगी सबसे पहले बाद नमो घाट पहुंचे, जहां उन्होंने देव दीपावली को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

इसके बाद में क्रूज में सवार होकर सीएम योगी ने वाराणसी के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल व वाराणसी के आलाधिकारी उन्हें घाटों पर किये जाने वाले आयोजन व तैयारियों के विषय में जानकारी दे रहे हैं. घाटों के निरीक्षण के क्रम में सीएम योगी चेत सिंह घाट भी पहुंचे. वहां उन्होंने घाट पर आयोजित होने वाले लेजर शो के बारे में बारीकी से जानकारी ली. बता दें कि पहली बार काशी में लेजर शो के अलावा 3डी प्रोजेक्शन वर्क के जरिए गंगा अवतरण की गाथा को परिलक्षित किया जाएगा, जिसका बकाया ट्रायल भी हो चुका है.

चेतसिंह घाट के बाद सीएम योगी ने बाबा का भैरव व विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया.इस दौरान उन्होंने धाम में किये जा रहे तैयरियों का जायज़ा भी लिया. वहीं, देव दीपावली का त्यौहार सोमवार को पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा. देव दीपावली के आयोजन पर सीएम योगी की खास नजर है. देव दीपावली पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में खास तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. सीएम के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ धाम को 80 लाख रुपये के फूलों से सजाया जा रहा है. इसके अलावा विश्वनाथ धाम के सामने गंगा उस पार रेत में ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी.

इसे पढ़ें- जन कल्याण के कार्यों में न हो कोताही, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Last Updated : Nov 6, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.