बलिया: जिले में हो रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया लगातार सेंध लगा रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर कार्रवाई भी की गई. परीक्षा केंद्र के बाहर से लिखी गई कॉपियां बरामद हुईं. दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले भी गिरफ्तार हुए. सामूहिक नकल करते हुए भी छात्रों को पकड़ा गया और पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने भी बड़ी कार्रवाई की, लेकिन बलिया के नकल माफिया हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन के दावों को धता बताते हुए नकल कराने में सफल रहे.
बलिया में वर्ष 2020 यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 213 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इनमें 1,59,503 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. प्रशासन द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर पहले दिन से ही परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ते नजर आए. जिला प्रशासन ने सभी 213 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर नकल को पूरी तरीके से रोकने के तैयारियां कर रखी हैं. बावजूद इसके नकल माफिया लगातार प्रशासन को खुली चुनौती देते दिखे.
ये भी पढ़ें: बलिया: चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
नेट स्लो कर हुई नकल
सभी 213 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर और राउटर के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे डिप्टी कलेक्टर स्तर के दो अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे, लेकिन नकल माफिया इंटरनेट की स्पीड को कम कर ऑनलाइन निगरानी में बाधा उत्पन्न करते रहे. परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल की गई.
लोकेशन इन्फॉर्मर की मदद से हुई नकल
परीक्षा में लोकेशन इनफॉर्मर की मदद से नकल माफिया नकल कराने में सफल रहे. यह इनफार्मर परीक्षा केंद्रों से करीब 1 किलोमीटर दूर खड़े होते हैं जो किसी अधिकारी या सचल दल के आने की खबर फोन के माध्यम से तत्काल केंद्र व्यवस्थापक और प्रबंधक को देते हैं, जिससे नकल कराने वाले लोग सतर्क हो जाते हैं.
जिला प्रशासन लगातार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहा है. जोनल और सेक्टर मैजिस्ट्रेट की चेकिंग में छात्र सामूहिक नकल करते हुए भी पाए गए. बाजी तहसील क्षेत्र के बिगही बहुआरा में पंचदेव देवी राज मुनि इंटर कॉलेज में जोनल मैजिस्ट्रेट ने सामूहिक नकल करते हुए पाए जाने पर 4 छात्र सहित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं सिकंदरपुर एसडीएम ने 4 छात्राओं के पास से पहले से लिखी हुई कापियां बरामद की और मुकदमा दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें: नरेश उत्तम पटेल बोले, लागू हो डॉ. राम मनोहर लोहिया की 'दाम बांधो नीति'
पेपर आउट में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की
बलिया में इंटरमीडिएट का फिजिक्स का पेपर आउट हुआ. इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी पेपर आउट होने की बात से इनकार करते रहे. ठीक इसके बाद ही हाईस्कूल के मैथ का पेपर भी आउट हो गया. परीक्षा से 1 दिन पहले जिले में यूपी एसटीएफ की टीम पहुंच गई और गढ़वार क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से वाट्सऐप चैट के माध्यम से मैथ के सॉल्व पेपर शेयर किए जा रहे थे.
जोनल मैजिस्ट्रेट दुष्यंत कुमार ने बताया कि सामूहिक नकल की सूचना पाकर वे परीक्षा केंद्र में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने दो कमरों में भारी मात्रा में नकल सामग्री का प्रयोग करते हुए छात्रों को पकड़ा. इस मामले में सभी नकल सामग्री और कॉपियों को जब्त कर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.
नकल माफियाओं के नए-नए हथकंडे अपनाने के मामले में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया पिछड़ा इलाका है. यहां पर इंटरनेट की उतनी सुविधा नहीं है. कहीं पर जान-बूझकर और कहीं पर स्वाभाविक रूप से इंटरनेट की समस्या है.
इसके लिए बलिया में कंट्रोल रूम में डिप्टी कलेक्टर स्तर के दो मैजिस्ट्रेट तैनात हैं जो पूरे परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और यह भी स्पेसिफिक रखा गया है कि जिस परीक्षा केंद्र में नेट नहीं आ रहा है, उस जगह सेक्टर में जोनल मैजिस्ट्रेट जाएं और चेक करें. सभी परीक्षा केंद्रों पर 2 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट रखे गए हैं जो केंद्र में बनी कंट्रोल रूम से निगरानी करें साथ ही कक्ष में जाकर भी चेकिंग करते रहे.