बलियाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सुनील चौरसिया के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सुनील चौरसिया ने रविवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रसड़ा के व्हाट्सएप ग्रुप में अर्मायिद टिप्पणी की थी. जिस पर स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरभ कुमार राय से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी थी.
RSS पर अर्मादित टिप्पणी पर कार्रवाई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सुनील चौरसिया के खिलाफ रसड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सुनील चौरसिया के खिलाफ 269 और 505 (2) में मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
मामला रसड़ा नगर में नगर पालिका परिषद् रसड़ा वाट्सएप ग्रुप चलाता है. जिसमें नगर पालिका वाट्सएप ग्रुप के सदस्य सुनील चाैरसिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. आपत्तिजनक पोस्ट वायरल के माध्यम से संघ के स्वयंसेवकों तक पहुंचा. रविवार की सुबह विभाग प्रचारक के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अनुज के साथ अन्य स्वयंसेवकाें ने थाना प्रभारी रसड़ा से मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद सोमवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस संबंध में पूछे जाने पर रसड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने बताया कि सुनील चौरसिया के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.