बलिया: पूरे देश में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले के गांव तीकमपुर स्थित गल्ला मंडी परिसर में आरएसएस ने मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया. इस मौके पर सीएए नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी भी दी.
आरएसएस का खिचड़ी भोज
- बलिया मुख्यालय के तीकमपुर गांव स्थित गल्ला मंडी परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरएसएस द्वारा मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया.
- विभिन्न वर्गों के 5000 से अधिक लोगों ने एक साथ बैठकर खिचड़ी खाई.
- ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के इस पर्व के साथ ही ऋतु में परिवर्तन आरंभ होता है और सारे शुभ काम शुरू हो जाते हैं.
- आरएसएस के इस कार्यक्रम में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई.
- इस कार्यक्रम में खिचड़ी खाने आए लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया गया.
सीएए कानून की दी जानकारी
बौद्धिक प्रमुख विभाग के जितेंद्र मिश्र ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन से ही संपूर्ण प्रकृति में एक परिवर्तन होता है. हिंदू संस्कृति में मकर संक्रांति के दिन से ही सारे शुभ काम किए जाते हैं. खिचड़ी भोज में आए लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी भी दी गई. कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून लाना एक क्रांतिकारी परिवर्तन का समय है. स्वाभाविक रूप से दो विषय है एक शरणार्थी और दूसरा घुसपैठिया. हमारे देश में जो भी शरण लेने आया है निश्चित रूप से हम उसको अवश्य देंगे. इस कानून से किसी की नागरिकता समाप्त नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें - प्रयागराज: मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर संगमनगरी पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु