बलिया: जिले के भीमपुरा थाना अंतर्गत मझवा गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली. यहां जर्जर पोल में 2 वर्षों से करंट उतर रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के संबंधित अधिकारी को दी गई, लेकिन अब तक यह ठीक नहीं हो सका. रविवार को अब्दुल मदारी गांव निवासी हरिंदर यादव की भैंस की इस जर्जर पोल से उतर रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.
बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मझवा के पास दो सालों से बिजली पोल जर्जर पड़ा हुआ है. इस जर्जर पोल में करंट उतरता रहता है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के संबंधित अधिकारी को दी गई, लेकिन अब तक उसे ठीक करना तो दूर बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी इसे देखने तक नहीं पहुंचा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस जर्जर बिजली के पोल में करंट उतरने से कई जानवरों की मौत हो चुकी है. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि किसान हरिंदर यादव द्वारा भैंस पालन और खेती कर अपने परिजन का भरण पोषण किया जा रहा था. ज्यादा बारिश होने से इनकी फसल भी बर्बाद हो गई. वहीं रविवार को बिजली के पोल के चपेट में आने से उनके भैंस की मौत हो गई. ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि इसे ठीक नहीं किया गया तो कल किसी किसान की भी जान जा सकती है.
ये भी पढ़ें- बलिया के इस अध्यापक को देख इकट्ठा हो जाते हैं बंदर, जानें क्या है वजह