ETV Bharat / state

ऐसा क्या हुआ ! कि बीजेपी विधायक थाने में ही बैठ गए धरने पर...पार्टी छोड़ने की दे रहे धमकी

बलिया जिले के दोकटी थाने में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक. बीजेपी विधायक विधायक सुरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की कर रहे मांग. कार्रवाई न होने पर बीजेपी विधायक ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी.

बीजेपी विधायक थाने में ही बैठे धरने पर
बीजेपी विधायक थाने में ही बैठे धरने पर
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:20 PM IST

बलिया : जिले के दोकटी थाने पर गुरुवार को बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे विधायक का आरोप है कि दो पक्षों के हुए जमीनी विवाद में पुलिस ने एक पक्ष पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है. इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना परिसर में धरने पर बैठ गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, लालगंज निवासी गुड्डू मियां और उनके पट्टीदार अलाउद्दीन का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बीच पास में खड़ा लालू गुप्ता बचाव करने लगा. इसी बात को लेकर अलाउद्दीन की लालू गुप्ता से भी कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर भी चले थे. विवाद में एक पक्ष के सनोज गुप्ता, सिद्धू गुप्ता, विशाल, गोलू, रवि गुप्ता, व दूसरे पक्ष से अरमान, रूबी चोटिल हो गए थे. घटने के बाद पुलिस दोनो पक्षों के कुछ लोगों को पकड़कर ले गई थी.

इसी मामले में बीजेपी विधायक गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ अचानक दोकटी थाने पर पहुंच गए और इंस्पेक्टर दिनेश पाठक को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि एक दिन पहले दो लोगों के जमीनी विवाद में मारपीट हो गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

विवाद के दौरान एक अन्य व्यक्ति बीच-बचाव करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने बचाव करने वाले व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है. विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि जब तक आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, वह प्रदर्शन जारी रखेंगे.

इंस्पेक्टर पर कार्रवाई न होने की स्थिति में बीजेपी विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देने की बात तक कह दी. मामले की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह, सीओ अशोक मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक थाने पर पहुंचे. उप जिलाधिकारी व पुलिस ने विधायक को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी.

उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दो लोग नशे के हालात में आपस में झगड़ा किए थे. एक अन्य व्यक्ति ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसका भी आपस में विवाद हो गया. दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, कुछ लोगों को थाने पर बैठाया गया है. जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एहतियात के तौर पर पीएसी व पुलिस की व्यवस्था की गई है.

इसे पढ़ें- भाजपा सरकार में हो रहे दंगल...सपा राज में होते थे दंगे : अनुराग ठाकुर

बलिया : जिले के दोकटी थाने पर गुरुवार को बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे विधायक का आरोप है कि दो पक्षों के हुए जमीनी विवाद में पुलिस ने एक पक्ष पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है. इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना परिसर में धरने पर बैठ गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, लालगंज निवासी गुड्डू मियां और उनके पट्टीदार अलाउद्दीन का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बीच पास में खड़ा लालू गुप्ता बचाव करने लगा. इसी बात को लेकर अलाउद्दीन की लालू गुप्ता से भी कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर भी चले थे. विवाद में एक पक्ष के सनोज गुप्ता, सिद्धू गुप्ता, विशाल, गोलू, रवि गुप्ता, व दूसरे पक्ष से अरमान, रूबी चोटिल हो गए थे. घटने के बाद पुलिस दोनो पक्षों के कुछ लोगों को पकड़कर ले गई थी.

इसी मामले में बीजेपी विधायक गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ अचानक दोकटी थाने पर पहुंच गए और इंस्पेक्टर दिनेश पाठक को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि एक दिन पहले दो लोगों के जमीनी विवाद में मारपीट हो गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

विवाद के दौरान एक अन्य व्यक्ति बीच-बचाव करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने बचाव करने वाले व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है. विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि जब तक आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, वह प्रदर्शन जारी रखेंगे.

इंस्पेक्टर पर कार्रवाई न होने की स्थिति में बीजेपी विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देने की बात तक कह दी. मामले की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह, सीओ अशोक मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक थाने पर पहुंचे. उप जिलाधिकारी व पुलिस ने विधायक को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी.

उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दो लोग नशे के हालात में आपस में झगड़ा किए थे. एक अन्य व्यक्ति ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसका भी आपस में विवाद हो गया. दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, कुछ लोगों को थाने पर बैठाया गया है. जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एहतियात के तौर पर पीएसी व पुलिस की व्यवस्था की गई है.

इसे पढ़ें- भाजपा सरकार में हो रहे दंगल...सपा राज में होते थे दंगे : अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.