बलिया: विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सोनिया गांधी सहित राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरा शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध है कि एक व्यक्तिगत विधेयक लाया जाए, जिससे किसी विदेशी महिला की कोख से पैदा हुआ कोई बालक या बालिका देश के राजनीतिक क्षेत्र में न आ पाए.
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा विधेयक देश में आ गया तो बांग्लादेशी शरणार्थियों को शरण देने की वकालत कोई नहीं कर पाएगा. देश में जहां भी हिंदुत्व के पोषक लोग कमजोर हैं वहां देश कमजोर है.
बैरिया से भाजपा विधायक सीएए को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर करते हुए इसे देशहित में बताया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि मुसलमान को भारत की धरती छोड़कर कहीं जाना पड़ा तो विश्व के कई देश उन्हें जगह दे देंगे.
अगर किसी ईसाई को भारत की धरती छोड़कर कहीं जाना पड़ा तो उन्हें भी दुनिया के कई देशों में जगह मिल सकती है, लेकिन अगर किसी हिंदू को भारत से बाहर जाना पड़े तो उनके पास हिंद महासागर में में डूबने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. भारत का प्राण हिन्दू समाज है.
यह भी पढ़ें- CAA के समर्थन में बूथ स्तर तक जनसंपर्क और संवाद करेगी भाजपा