बलिया: जिस समय पीएम मोदी महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा को मिले जनादेश पर जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दे रहे थे. ठीक उसी समय बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह को हरियाणा में पार्टी की हार दिखाई दे रही थी. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसके लिए दोषी ठहरा रहे थे और नसीहत भी दे रहे थे.
नहीं है खबर जनादेश की
गुरुवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम घोषित हुए. महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन को एक तरफा बहुमत हासिल हुआ तो वहीं हरियाणा में खट्टर सरकार को कांग्रेस से कांटे की टक्कर मिली.
हरियाणा में मतगणना परिणाम शुरू से ही भाजपा और कांग्रेस में आगे पीछे की रेस लगी रही. कांटे की टक्कर को देख बहुत से भाजपा नेताओं ने अंतिम नतीजों से पहले ही हार मान ली थी. उन्हीं नेताओं में बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: ददरी मेले की रौनक को बाढ़ ने किया फीका, तैयारी में जुटा प्रशासन
हरियाणा में कार्यकर्ताओं ने नहीं दिखाया उत्साह
बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में या फिर अन्य जगह जहां भी हार का कारण रहा. जानते हैं, जो भी सत्ता में रहता है वहां लोगों में समाज में थोड़ा निगेटिव बात होता है और हरियाणा में कार्यकर्ताओं ने उतना उत्साह नहीं दिखाया, जितना उत्साह से उन्हें काम करना चाहिए था.
पीएम मोदी जैसा कोई चरित्रवान नहीं
मोदी का मैजिक उनका चरित्र कभी कम नहीं हो सकता. मोदी जी दुनिया के सबसे बड़े चरित्रवान और इमानदार नेता बन चुके हैं. उनके ऊपर टिप्पणी करना प्रासंगिक नहीं है. यह सारे क्षेत्रीय बातें हैं, क्षेत्रीय कारणों से आदमी जीत जाता है और हार भी जाता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. हरियाणा में कार्यकर्ताओं की उदासीनता की वजह से परिणाम ऐसे आए हैं.
इसे भी पढ़ें:- बलियाः मॉकड्रिल में पहुंचे डीएम, एसपी का फायर हुआ मिस