ETV Bharat / state

ब्राह्मण भाजपा के थे, हैं और रहेंगे: विधायक सुरेंद्र सिंह

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है ब्राह्मण भाजपा के थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद से ही विधायक बना हूं और आगे भी उनका आशीर्वाद बना रहेगा. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी दलों को ब्राह्मणों के सम्मान की चिंता सताने लगी है. इसी को लेकर उन्होंने यह बयान दिया है.

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:06 AM IST

बलिया: बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी दलों को ब्राह्मणों के सम्मान की चिंता सताने लगी है. लोग कार्यक्रमों का आयोजन कर ब्राह्मण समाज को लुभाने के प्रयास में हैं. ब्राह्मण भाजपा के थे, हैं और रहेंगे.

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद से ही विधायक बना हूं और आगे भी उनका आशीर्वाद बना रहेगा. सपा की सरकार में व्याप्त गुंडागर्दी व अराजकता का आरोप लगाते हुए कहा कि ब्राह्मण समुदाय उस अपमान को भुला नहीं पाया है. उन्होंने वहीं बसपा लगातार ब्राह्मण को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है.

उन्होंने कहा कि लोग कार्यक्रमों का आयोजन कर ब्राह्मण समाज को लुभाने के प्रयास में हैं. ब्राह्मण भाजपा के थे, हैं और रहेंगे. बसपा लगातार ब्राह्मण को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है.

उन्होंने कहा कि मैंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में 100 करोड़ की सड़कें बनवाई, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय व राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना कराने के साथ ही अपने क्षेत्र को गंगा और सरयू के कटान से मुक्त कराने का काम किया है. एनएच की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद व वर्तमान सांसद के साथ-साथ मैं भी इसके लिए दोषी हूं. कहा कि 18 अगस्त के बाद इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करूंगा.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल : ममता बनर्जी को कहा 'लंकनी', अखिलेश यादव को बताया 'औरंगजेब'

बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने माटी हमारी पूजा माटी हमारी चंदन नामक गीत गाकर शुरुआत की. गुरु (भगवाध्वज) का पूजन किया गया. उन्होंने कहा कि संघ दुनिया का एक ऐसा संगठन है जिसमें लोग सामान्य बनकर आते हैं और असामान्य बनकर निकलते हैं. भाजपा जैसे संघ के पास अनेकों संगठन हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तीन लोग खत्म कर सकते हैं मां, पिता और गुरु.

बलिया: बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी दलों को ब्राह्मणों के सम्मान की चिंता सताने लगी है. लोग कार्यक्रमों का आयोजन कर ब्राह्मण समाज को लुभाने के प्रयास में हैं. ब्राह्मण भाजपा के थे, हैं और रहेंगे.

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद से ही विधायक बना हूं और आगे भी उनका आशीर्वाद बना रहेगा. सपा की सरकार में व्याप्त गुंडागर्दी व अराजकता का आरोप लगाते हुए कहा कि ब्राह्मण समुदाय उस अपमान को भुला नहीं पाया है. उन्होंने वहीं बसपा लगातार ब्राह्मण को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है.

उन्होंने कहा कि लोग कार्यक्रमों का आयोजन कर ब्राह्मण समाज को लुभाने के प्रयास में हैं. ब्राह्मण भाजपा के थे, हैं और रहेंगे. बसपा लगातार ब्राह्मण को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है.

उन्होंने कहा कि मैंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में 100 करोड़ की सड़कें बनवाई, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय व राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना कराने के साथ ही अपने क्षेत्र को गंगा और सरयू के कटान से मुक्त कराने का काम किया है. एनएच की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद व वर्तमान सांसद के साथ-साथ मैं भी इसके लिए दोषी हूं. कहा कि 18 अगस्त के बाद इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करूंगा.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल : ममता बनर्जी को कहा 'लंकनी', अखिलेश यादव को बताया 'औरंगजेब'

बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने माटी हमारी पूजा माटी हमारी चंदन नामक गीत गाकर शुरुआत की. गुरु (भगवाध्वज) का पूजन किया गया. उन्होंने कहा कि संघ दुनिया का एक ऐसा संगठन है जिसमें लोग सामान्य बनकर आते हैं और असामान्य बनकर निकलते हैं. भाजपा जैसे संघ के पास अनेकों संगठन हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तीन लोग खत्म कर सकते हैं मां, पिता और गुरु.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.