बलिया: यूपी में बाबा योगी के बुलडोजर की कार्रवाई से BJP विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर था. भाजपा विधायक केतकी सिंह ने तहसीलदार के समाने ही तहसील को जलाने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं लेखपाल, तहसीलदार को विधायक केतकी सिंह ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं. न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने ग्रामसभा की जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण गिराया था. जिले के बांसडीह तहसील के उदहा गांव का मामला है.
भाजपा विधायक केतकी सिंह का धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा विधायक ने तहसीलदार के सामने बांसडीह तहसील में आग लगाने की बात कही. भाजपा कार्यकर्ताओं के लेखपाल और तहसीलदार को गालियां देने से हड़कंप मच गया है. वीडियो में केतकी सिंह ने तहसीलदार प्रवीण कुमार के सामने धमकी भरे अंदाज में अपने तीखे तेवर दिखाए. जांच होने पर पता चला कि यह वीडियो बांसडीह तहसील के उदहा गांव का है.
मैनपुरी में झूठी शान के लिए नववाहिता की हत्या करने वाले चार हत्यारोपी गिरफ्तार
ग्राम समाज की जमीन पर लंबे समय से एक मकान बना हुआ था. मकान काफी जर्जर अवस्था में होने से वह टूट चुका था. उसी जगह नए मकान का निर्माण हो रहा था लेकिन उस जगह को खाली कराने का न्यायालय का आदेश था. आदेश का अनुपालन कराने के लिए तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह टीम के साथ बांसडीह पहुंचे. वहीं, विधायक केतकी सिंह को इसकी सूचना मिलते ही वह भी बांसडीह पहुंची. विधायक ने गुस्से में अपना आपा खो दिया. तहसीलदार को धमकी देते हुए खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि अगर मकान पूरा गिरवा दिया तो पूरे तहसील में आग देती.
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मीडिया के सामने सफाई दी. उन्होंने कहा कि एक गांव में सरकारी जमीन खाली थी. उनके पास आए फरियादियों के परदादा ने जानकारी के अभाव में घर बना लिया. छप्पर टूट जाने से लोग दोबारा घर बनवा रहे थे. लेकिन कुछ अधिकारी बिना सूचना के घर को गिराने बुलडोजर लेकर पहुंच गए. मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि किसी गरीब के घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप