ETV Bharat / state

Balia News : सूदखोरों से परेशान व्यापारी ने फेसबुक लाइव करके की आत्महत्या, तस्वीरें भी कीं वायरल - फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड

बलिया में सूदखोरों से परेशान गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता (Gun House Director Nandlal Gupta) ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई का अश्वासन दिया है.

अश्वासन दिया
अश्वासन दिया
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 9:48 PM IST

बलियाः जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर में स्थित गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता ने बुधवार फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करते हुए लाइव तस्वीरें वायरल कर दिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में व्यापारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.

कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव आकर सूदखोरों से परेशान होने की बात कही है. साथ ही व्यापारी ने कहा कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है. कुछ लोगों से हमने कर्ज लिया था. उससे ज्यादा हम उसे पैसा दे चुके हैं लेकिन जितने लोगों से पैसा लिए थे. वे सभी सूदखोर हमें परेशान कर रहे हैं. इसलिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भा न्याय की गुहार लगाई.

उसने बताया कि आज हमारा घर तक सूदखोरों ने लिखवा लिया है. इसलिए मैं यहां जीना नहीं चाहता हूं. हमारे परिवार और बच्चों का भला करें कहते हुए सुसाइड कर लिया. गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर गए तो उनके होश उड़ गये. परिजनों ने आनन-फानन में घायल नंदलाल को जिला चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कि नंदलाल गुप्ता अपनी दुकान पर सुसाइड कर लिया है. जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Kaushambi News: बदला लेने और कर्ज अदा करने के लिए छात्रों ने ही स्कूल के डायरेक्टर के घर में की चोरी

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: बारात में डांस करने को लेकर जो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग, एक युवक की मौत

बलियाः जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर में स्थित गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता ने बुधवार फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करते हुए लाइव तस्वीरें वायरल कर दिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में व्यापारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.

कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव आकर सूदखोरों से परेशान होने की बात कही है. साथ ही व्यापारी ने कहा कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है. कुछ लोगों से हमने कर्ज लिया था. उससे ज्यादा हम उसे पैसा दे चुके हैं लेकिन जितने लोगों से पैसा लिए थे. वे सभी सूदखोर हमें परेशान कर रहे हैं. इसलिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भा न्याय की गुहार लगाई.

उसने बताया कि आज हमारा घर तक सूदखोरों ने लिखवा लिया है. इसलिए मैं यहां जीना नहीं चाहता हूं. हमारे परिवार और बच्चों का भला करें कहते हुए सुसाइड कर लिया. गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर गए तो उनके होश उड़ गये. परिजनों ने आनन-फानन में घायल नंदलाल को जिला चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कि नंदलाल गुप्ता अपनी दुकान पर सुसाइड कर लिया है. जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Kaushambi News: बदला लेने और कर्ज अदा करने के लिए छात्रों ने ही स्कूल के डायरेक्टर के घर में की चोरी

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: बारात में डांस करने को लेकर जो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग, एक युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.