ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जमाखोरी, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा- DIG - बलिया में कोरोनावायरस

लॉकडाउन के दौरान हालात और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने आजमगढ़ मंडल के डीआईजी और कमिश्नर बलिया पहुंचे. कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने की बात कही.

आजमगढ़ मंडल के डीआईजी और कमिश्नर ने किया बलिया का दौरा.
आजमगढ़ मंडल के डीआईजी और कमिश्नर ने किया बलिया का दौरा.
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग लॉकडाउन के पालन में हिला हवाली कर रहे हैं, जिसको लेकर लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों में रहे. वहीं आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी और पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने इन्हीं बिंदुओं की समीक्षा के लिए बलिया पहुंचे.

शेल्टर होम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए मीटिंग की गई. मीटिंग में बाहर से लोगों के रहने के लिए शेल्टर होम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए भी प्रशासन अलर्ट है. बैठक के बाद डीआईजी और कमिश्नर ने पुलिस और पब्लिक की तरफ से चलाए जा रहे है अन्नपूर्णा बैंक के अंतर्गत 50 लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की.

अन्नपूर्णा बैंक लोगों को पहुंचा रहा राहत

कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अन्नपूर्णा बैंक लोगों को काफी राहत पहुंचा रहा है. पुलिस प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है. यहां शेल्टर होम की भी व्यवस्था अच्छी है. दवाइयां, खाने के सामान के साथ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है.

lockdown in balia
अन्नपूर्णा बैंक लोगों को पहुंचा रहा राहत .

कालाबाजारी पर कार्रवाई के निर्देश

डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने कड़े शब्दों में कहा कि कालाबाजारी, ओवर रेटिंग और जमाखोरी जैसे चीजों को शासन-प्रशासन बड़े गंभीरता से ले रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होगा, बल्कि एनएसए के तहत भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने पीने के सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में पुलिस द्वारा अन्नपूर्णा बैंक चलाकर गरीब असहाय लोगों को चावल, दाल, आटा जैसी चीजें उपलब्ध कराया जा रहा है.

बलिया: कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग लॉकडाउन के पालन में हिला हवाली कर रहे हैं, जिसको लेकर लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों में रहे. वहीं आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी और पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने इन्हीं बिंदुओं की समीक्षा के लिए बलिया पहुंचे.

शेल्टर होम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए मीटिंग की गई. मीटिंग में बाहर से लोगों के रहने के लिए शेल्टर होम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए भी प्रशासन अलर्ट है. बैठक के बाद डीआईजी और कमिश्नर ने पुलिस और पब्लिक की तरफ से चलाए जा रहे है अन्नपूर्णा बैंक के अंतर्गत 50 लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की.

अन्नपूर्णा बैंक लोगों को पहुंचा रहा राहत

कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अन्नपूर्णा बैंक लोगों को काफी राहत पहुंचा रहा है. पुलिस प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है. यहां शेल्टर होम की भी व्यवस्था अच्छी है. दवाइयां, खाने के सामान के साथ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है.

lockdown in balia
अन्नपूर्णा बैंक लोगों को पहुंचा रहा राहत .

कालाबाजारी पर कार्रवाई के निर्देश

डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने कड़े शब्दों में कहा कि कालाबाजारी, ओवर रेटिंग और जमाखोरी जैसे चीजों को शासन-प्रशासन बड़े गंभीरता से ले रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होगा, बल्कि एनएसए के तहत भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने पीने के सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में पुलिस द्वारा अन्नपूर्णा बैंक चलाकर गरीब असहाय लोगों को चावल, दाल, आटा जैसी चीजें उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.