ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध की जांच के लिए पूर्व मंत्री ने CM योगी को लिखा पत्र

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 11:17 AM IST

बलिया में कुछ दिन पहले गांव में मेला देखने गई नाबालिग की गांव के ही एक युवक ने हत्या का प्रयास किया था. इस मामले में आनंद स्वरूप शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

Etv Bharat
आनंद स्वरूप शुक्ला

बलिया: जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग की हत्या के प्रयास के मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने की की मांग की. नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत कुछ दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गई बच्ची की गांव के ही एक युवक ने हत्या का प्रयास किया था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. रविवार को पुलिस और आरोपी युवक के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में 6 बच्चों की मां से ग्राम प्रधान ने की छेड़छाड़

पुलिस की इस कार्रवाई पर भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि पूरा जनपद जानना चाहता है कि इस बच्ची के साथ जो जघन्य अपराध किया गया है, यह किस कारण हुआ है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई संदेहात्मक प्रतीत हो रही है. इसलिए आनंद स्वरूप शुक्ला ने पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

यह भी पढ़े-कौशांबी में पिता ने मासूम बेटी की जमीन पर पटककर की हत्या

बलिया: जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग की हत्या के प्रयास के मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने की की मांग की. नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत कुछ दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गई बच्ची की गांव के ही एक युवक ने हत्या का प्रयास किया था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. रविवार को पुलिस और आरोपी युवक के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में 6 बच्चों की मां से ग्राम प्रधान ने की छेड़छाड़

पुलिस की इस कार्रवाई पर भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि पूरा जनपद जानना चाहता है कि इस बच्ची के साथ जो जघन्य अपराध किया गया है, यह किस कारण हुआ है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई संदेहात्मक प्रतीत हो रही है. इसलिए आनंद स्वरूप शुक्ला ने पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

यह भी पढ़े-कौशांबी में पिता ने मासूम बेटी की जमीन पर पटककर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.